सीबीएसइ ने संबद्धता की प्रक्रिया की ऑनलाइन

ऑन-लाइन जांच के बाद ही स्कूल कर सकेगा आवेदन मैनुअल जांच में कई तरह की गड़बड़ियों की शिकायत बोर्ड को प्राप्त हुई हैं बोकारो : किसी भी स्कूल को अब सीबीएसइ से संबद्धता या एफिलिएशन लेने के लिये ऑन लाइन ही सारी प्रक्रियाएं पूरी करनी होगी. ऑन लाइन ही सीबीएसइ सारे कागजात की जांच करेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 4:25 AM

ऑन-लाइन जांच के बाद ही स्कूल कर सकेगा आवेदन

मैनुअल जांच में कई तरह की गड़बड़ियों की शिकायत बोर्ड को प्राप्त हुई हैं
बोकारो : किसी भी स्कूल को अब सीबीएसइ से संबद्धता या एफिलिएशन लेने के लिये ऑन लाइन ही सारी प्रक्रियाएं पूरी करनी होगी. ऑन लाइन ही सीबीएसइ सारे कागजात की जांच करेगा और ऑन लाइन ही सारी पूछताछ भी होगा. सीबीएसइ से संबंद्धता लेने के लिये स्कूलों का पहले सारे कागजात की जांच होगी.
कागजात की जांच में सही पाये जाने पर दुबारा एफिलिएशन के लिये स्कूल को आॅन लाइन आवेदन करना होगा. सीबीएसइ के अनुसार हर साल सैकड़ों स्कूल को संबंद्धता दी जाती है. ऐसे में स्कूलों की जांच प्रक्रिया को अब पूरी तरह से ऑन लाइन किया जायेगा. क्योंकि मैनुअल जांच में कई तरह की गड़बड़ियां की शिकायत बोर्ड को प्राप्त हुआ है.
दो बार करना होगा आवेदन
अब सीबीएसइ के संबंद्धता के लिये किसी भी स्कूल को दो बार आवेदन देना होगा. एक बार आवेदन स्कूल की ओर से दिया जायेगा जिसमें उन्हें यह बताना होगा कि वो सीबीएसइ की संबंद्धता लेना चाहते है. इसके लिये उन्हें वो सारा कागजात देना होगा जो सीबीएसइ की संबंद्धता के लिये जरूरी है. ये सारे कागजात बोर्ड द्वारा मंजूर करने के बाद स्कूलों को दुबारा संबंद्धता के लिये दुबारा आवेदन देना होगा. दुबारा आवेदन के बाद ही संबंद्धता की प्रक्रिया पूरी होगी. सीबीएसइ की माने तो यह नयी व्यवस्था 2018 में संबंद्धता लेने वाले स्कूलों पर लागू होगा.
वेबसाइट पर वीडियो
सीबीएसइ की संबंद्धता के लिए स्कूलों को वीडियो सीडी बनानी होगी. इसके लिए सीबीएसइ ने नया निर्देश जारी किया है. इसके तहत स्कूलों को कैंपस की सीडी बना कर सीबीएसइ को भेजना होगा. सीडी में इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधित सारी जानकारी होगी. इसके बाद ही बोर्ड की संबंद्धता स्कूलों को मिल पायेगी. स्कूल की सीडी में सारी जानकारी दिखाना होगा.
एक जनवरी तक 2018-19 के लिए आवेदन
सीबीएसइ ने ऑन लाइन संबंद्धता के लिये 2018-19 की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. स्कूल वाले इस सत्र के लिये आवेदन दे सकते है. आवेदन के लिये बोर्ड ने एक जनवरी तक का तिथि तय किया है. आवेदन देने के बाद स्कूलों की जांच एक से तीन महीने के अंदर किया जायेगा. अगर बोर्ड को स्कूल को संबंद्धता देनी होगी तो स्कूल के पास मेल जायेगा. इसके बाद ही संबंद्धता की आगे की प्रक्रिया होगी. जिन स्कूल के पास सीबीएसइ कोई सूचना नहीं देगा ऐसे स्कूल को संबंद्धता नहीं दिया जायेगा.
एफिलिएशन कमेटी की जांच होगी खत्म
सीबीएसइ के अनुसार संबंद्धता की वर्तमान प्रक्रिया को समाप्त रक दिया जायेगा. अभी तक स्कूल द्वारा आवेदन देने के बाद बोर्ड की ओर से संबंद्धता की जांच कमिटी बनायी जाती थी. इस जांच कमिटी में सीबीएसइ के साथ लोकल पदाधिकारी को शामिल किया जाता था. इस कमिटी द्वारा जो जांच रिपोर्ट तैयार किया जाता था. उसी को आधार बना कर संबंद्धता दी जाती रही है. लेकिन अब इस जांच कमिटी को समाप्त कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version