दुष्कर्म की कोशिश के बाद मांग में डाला सिंदूर
बोकारो : बालीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम मानगो, टोला केवटडीह निवासी एक युवती के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. युवती ने शोर मचाया, जब उसके परिजन आये तो युवक युवती के सिर पर सिंदूर डाल कर भाग गया. घटना की प्राथमिकी अदालत के निर्देश पर स्थानीय थाना में दर्ज […]
बोकारो : बालीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम मानगो, टोला केवटडीह निवासी एक युवती के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. युवती ने शोर मचाया, जब उसके परिजन आये तो युवक युवती के सिर पर सिंदूर डाल कर भाग गया. घटना की प्राथमिकी अदालत के निर्देश पर स्थानीय थाना में दर्ज की गयी है.
गांव के ही केवट टोला निवासी रूपेश केवट को अभियुक्त बनाया गया है. घटना 27 जनवरी की है. शाम के समय युवती अपनी माता के साथ पैदल मामा के घर जा रही थी. रास्ते में वह अपनी माता से दूर हट कर लघु शंका करने लगी. इसी दौरान अचानक पीछे से रूपेश आ गया. इसी दौरान घटना हुई. घटना की जानकारी युवती की माता ने रूपेश के परिजनों को दी.
युवती व उसकी माता बालीडीह थाना भी गयी. यहां अदालत में केस करने की सलाह दी गयी. युवती का कहना है कि रूपेश उस पर हमेशा गलत नियत रखता था. मौका देख कर उसने घटना को अंजाम दिया.