संथालडीह में यज्ञ शुरू, धूमधाम से निकली जल यात्रा
1001 युवतियां और महिलाएं हुई थीं शामिल पिंड्राजोरा : भंडरो पंचायत के संथालडीह स्थित श्री श्री 108 महाकाली मंदिर प्रांगण में वार्षिक उत्सव सह नवचंडी यज्ञ बुधवार से शुरू हुआ. जल यात्रा में कुल 1001 युवतियां और महिलाएं शामिल हुईं. सोहलआना ग्राम समिति संथालडीह की ओर से आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में पंचायत व आस-पास […]
1001 युवतियां और महिलाएं हुई थीं शामिल
पिंड्राजोरा : भंडरो पंचायत के संथालडीह स्थित श्री श्री 108 महाकाली मंदिर प्रांगण में वार्षिक उत्सव सह नवचंडी यज्ञ बुधवार से शुरू हुआ. जल यात्रा में कुल 1001 युवतियां और महिलाएं शामिल हुईं. सोहलआना ग्राम समिति संथालडीह की ओर से आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में पंचायत व आस-पास के गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए. जल यात्रा इजरी नदी तक गयी और कलशों में जल भरा गया. जल यात्रा के दौरान भजन व गीतों पर लोग झूम उठे. इसके बाद पंचांग पूजन,
मंडप प्रवेश, ब्राह्मण वरण, नगर भ्रमण और शाम सात बजे से अशोक पांडेय का प्रवचन और रात नौ बजे से हेमंत दुबे का प्रवचन कार्यक्रम हुआ. 27 को मंडप पूजन, वेदी पूजन, चंडीपाठ, आरती, पुष्पांजली, प्रसाद वितरण व रात में प्रवचन कार्यक्रम होगा. शुक्रवार को पूर्णाहुति के दिन हवन, कन्या पूजन, प्रसाद वितरण व बालक भोजन होगा. अनुष्ठान कार्य यज्ञाचार्य बनारस के पंडित अशोक पांडेय के अलावा रमेश पांडेय, पुजारी महेश्वर पांडेय, अनुज पांडेय, जगन्नाथ उपाध्याय, विनोद तिवारी द्वारा कराये जा रहे हैं.