फिर मिलेंगे लाइसेंस पर 1000 क्वार्टर

प्रभात खास अच्छी खबर लीज व लाइसेंस पर क्वार्टर के लिए इंतजार में हैं बीएसएल के 5000 रिटायर कर्मी अब तक लगभग छह बार विभिन्न सेक्टरों में लाइसेंस पर मिल चुका है क्वार्टर बीएसएल व बीपीएससीएल के पूर्व कर्मी या उनके आश्रितों को मिलता है क्वार्टर बोकारो : लाइसेंस पर क्वार्टर का इंतजार कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 4:55 AM

प्रभात खास अच्छी खबर

लीज व लाइसेंस पर क्वार्टर के लिए इंतजार में हैं बीएसएल के 5000 रिटायर कर्मी
अब तक लगभग छह बार विभिन्न सेक्टरों में लाइसेंस पर मिल चुका है क्वार्टर
बीएसएल व बीपीएससीएल के पूर्व कर्मी या उनके आश्रितों को मिलता है क्वार्टर
बोकारो : लाइसेंस पर क्वार्टर का इंतजार कर रहे बीएसएल व बीपीएससीएल के पूर्व कर्मचारियों या उनके आश्रितों के लिए खुशखबरी! बहुत जल्द बोकारो सिटी के सेक्टरों में स्थित 1000 क्वार्टर फिर लाइसेंस पर आवंटित किये जायेंगे. बीएसएल प्रबंधन इसकी पूरी तैयारी में जुटा है. क्वार्टर आवंटन संबंधी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. संभव है कि अगले दो महीने (दिसंबर, 2016-जनवरी, 2017) में लाइसेंस योजना से संबंधित सर्कुलर निकल जायेगा. बीएसएल की ओर से फिलवक्त विभिन्न सेक्टरों में अवैध तरीके से कब्जा किये गये क्वार्टरों को खाली कराने का अभियान चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version