इस्पात संयंत्र के तांबा-पीतल के साथ एक गिरफ्तार
बोकारो. बोकारो इस्पात संयंत्र से चोरी गया तांबा-पीतल के साथ पिंड्राजोरा पुलिस ने एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक ग्राम मोहनडीह निवासी इंसाफ अली (26 वर्ष) है. इंसाफ अली को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया. घटना की प्राथमिकी पिंड्राजोरा थानेदार नूतन मोदी ने अपने बयान पर […]
बोकारो. बोकारो इस्पात संयंत्र से चोरी गया तांबा-पीतल के साथ पिंड्राजोरा पुलिस ने एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक ग्राम मोहनडीह निवासी इंसाफ अली (26 वर्ष) है. इंसाफ अली को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया. घटना की प्राथमिकी पिंड्राजोरा थानेदार नूतन मोदी ने अपने बयान पर दर्ज की है. थानेदार ने बताया : गुरुवार की रात क्षेत्र में गश्त कर रहीं थीं. पिंड्राजोरा चौक के पास जब पुलिस पहुंची तो गश्ती दल को देख कर इंसाफ अली अपनी साइकिल छोड़ कर भागने लगा. पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ा.
उसकी साइकिल के कॅरियर में बोरा में कुछ समान बंधा हुआ था. बोरा खोलने पर उसके अंदर से लगभग 30 किलो तांबा-पीतल का स्क्रैप मिला. पूछताछ करने पर इंसाफ ने बताया कि वह बोकारो इस्पात संयंत्र से तांबा-पीतल की चोरी कर उसे बेचने पुरूलिया ले जा रहा था.