”आयुर्वेद चिकित्सा पुरानी कारगर पद्धति”
सेक्टर दो जैन मंदिर प्रांगण में धन्वंतरी सह आयुष दिवस का आयोजन बोकारो : सेक्टर दो स्थित जैन मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को धनवंतरी सह आयुष दिवस का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक बिरंची नारायण व विशिष्ट अतिथि जिला आयुष पदाधिकारी डॉ भरत विक्रम ने किया. विधायक ने कहा : आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति […]
सेक्टर दो जैन मंदिर प्रांगण में धन्वंतरी सह आयुष दिवस का आयोजन
बोकारो : सेक्टर दो स्थित जैन मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को धनवंतरी सह आयुष दिवस का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक बिरंची नारायण व विशिष्ट अतिथि जिला आयुष पदाधिकारी डॉ भरत विक्रम ने किया. विधायक ने कहा : आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति बहुत ही पुरानी पद्धति है. इसमें रोग के निवारण की अचूक क्षमता है. डॉ भरत विक्रम ने कहा : जानकारी के अभाव में आम लोगों को आयुष चिकित्सक का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
जरूरत के अनुसार आयुष विभाग लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलायेगा. मौके पर श्रीराम वचन सिंह, डॉ एनके जैन, डॉ एसपी सिंह, धीरेंद्र रजवार सहित दर्जनों आयुष चिकित्सक मौजूद थे.