नगर सेवा भवन के समक्ष नेशनल हॉकर फेडरेशन का प्रदर्शन

बोकारो : सेक्टर-2 स्थित बकरी बाजार के समक्ष पेट्रोल पंप के लिए भूमि आवंटन किये जाने के विरोध में शनिवार को नेशनल हॉकर फेडरेशन की ओर से नगर सेवा भवन के समक्ष प्रदर्शन किया गया. अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता ने कहा : बोकारो के बुद्धिजीवी विस्थापित व फुटपाथ दुकानदार यह जानना चाहते हैं कि किस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2016 4:58 AM

बोकारो : सेक्टर-2 स्थित बकरी बाजार के समक्ष पेट्रोल पंप के लिए भूमि आवंटन किये जाने के विरोध में शनिवार को नेशनल हॉकर फेडरेशन की ओर से नगर सेवा भवन के समक्ष प्रदर्शन किया गया. अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता ने कहा : बोकारो के बुद्धिजीवी विस्थापित व फुटपाथ दुकानदार यह जानना चाहते हैं कि किस व्यक्ति को,

किस दर पर, कितनी भूमि और किस प्रक्रिया के अंतर्गत बीएसएल प्रबंधन ने व्यक्ति विशेष को पेट्रोल पंप आवंटन किया है. महासचिव कमरुल हसन ने आवंटित नये पेट्रोल पंप के पूरब और पश्चिम दिशा में फुटपाथ दुकानदारों व विस्थापित बेरोजगार नौजवानों जिसे प्रबंधन ने नियोजन अब तक नहीं दिया, उसे भूमि आवंटन करने की मांग की. धरना में निजाम अंसारी ने भी विचार रखा. मौके पर जनार्दन सिंह, तारापद, गुलाम हसन, इदरीश अंसारी, राजकिशोर, मनीरुद्दीन, रब्बुल, सिद्दिक, नइम, आजाद, संजय, बबलू आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version