इस बार अपनी बात मनवा कर ही उठेंगे : चटर्जी
बोकारो/ तलगड़िया: इलेक्ट्रोस्टील को लेकर चंदनकियारी एक बार फिर सुलग रहा है. पूरी तैयारी के साथ मासस के निरसा विधायक अरूप चटर्जी इस बार मैदान में उतरे हैं. अपने समर्थकों के साथ वो अनिश्चित कालीन नाकाबंदी पर बैठ गये हैं. कंपनी के गेट के सामने हजार के करीब समर्थकों के साथ जमे हैं. न ही […]
बोकारो/ तलगड़िया: इलेक्ट्रोस्टील को लेकर चंदनकियारी एक बार फिर सुलग रहा है. पूरी तैयारी के साथ मासस के निरसा विधायक अरूप चटर्जी इस बार मैदान में उतरे हैं. अपने समर्थकों के साथ वो अनिश्चित कालीन नाकाबंदी पर बैठ गये हैं.
कंपनी के गेट के सामने हजार के करीब समर्थकों के साथ जमे हैं. न ही किसी वाहन को अंदर से बाहर जाने दिया जा रहा है और न बाहर से अंदर. यहां तक कि प्रशासन को भी आवाजाही करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी से आधे किमी दूरी पर समर्थक हरवे-हथियार के साथ टोली बना कर बैठे हुए हैं.
वहां से अंदर किसी को भी नहीं आने दिया जा रहा है. एसडीएम डॉ संजय सिंह और चास डीएसपी आरएस शर्मा सियालजोरी थाना में पूरी तैयारी के साथ बैठे हुए हैं. कंपनी के अंदर भी लोकल मजदूरों ने काम करना बंद कर दिया है. एक तरह से पूरे इलाके में मासस का कर्फ्यू लगा हुआ है. श्री चटर्जी ने साफ कहा कि इस बार अपनी मांग मनवा कर ही नाकेबंदी खत्म करेंगे.