बच्चों ने दिया भ्रष्टाचार मिटाने का संदेश

बोकारो: चित्र का प्रभाव हजार शब्दों से ज्यादा होता है. इसी सोच के साथ ओएनजीसी-बोकारो की ओर से चित्रकारी प्रतियोगिता हुई. आयोजन सेक्टर चार स्थित केंद्रीय विद्यालय-01 में किया गया. प्रतियोगिता तीन समूह में हुई. कक्षा पांच से 12 के 60 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. विद्यार्थियों ने मोम रंग से चित्रकारी कर भ्रष्टाचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 9:48 AM
बोकारो: चित्र का प्रभाव हजार शब्दों से ज्यादा होता है. इसी सोच के साथ ओएनजीसी-बोकारो की ओर से चित्रकारी प्रतियोगिता हुई. आयोजन सेक्टर चार स्थित केंद्रीय विद्यालय-01 में किया गया.

प्रतियोगिता तीन समूह में हुई. कक्षा पांच से 12 के 60 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. विद्यार्थियों ने मोम रंग से चित्रकारी कर भ्रष्टाचार मिटाने का संदेश दिया. ओएनजीसी बोकारो के सर्तकता प्रमुख राजीव प्रसाद ने कहा : भ्रष्टाचार देश के विकास में अवरोधक है. सर्तकता जागरूकता सप्ताह का थीम ईमानदारी को प्रोत्साहन देने व भ्रष्टाचार उन्मूलन में जन सहभागिता रखा गया है. बताया : प्रतियोगिता का परिणाम शुक्रवार को निकलेगा. सफल विद्यार्थी को सम्मानित किया जायेगा.

आज ठेकेदार के साथ बैठक, कल निकाली जायेगी रैली : श्री प्रसाद ने बताया : गुरुवार को ओएनजीसी-बोकारो के विभिन्न कार्य में सहभागिता दे रहे ठेकेदारों के साथ बैठक होगी. भ्रष्टाचार उन्मूलन के बारे में बताया जायेगा. वहीं, शुक्रवार को रैली निकाल कर आम लोगों को जागरूक किया जायेगा. रैली पत्थरकट्टा चौक से निकल कर गांधी चौक होते हुए ओएनजीसी-बोकारो कार्यालय पहुंचेगी. मौके पर ओएनजीसी के असेट मैनेजर एनसी पांडेय, एचआरडी विभाग से प्रमोद कुमार व रिंकी नाथ समेत विद्यालय की प्राचार्या ओएस मिंज, वी झा, यू जय कुमार समेत कई शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version