प्रशासन रहा मुस्तैद, ड्रोन कैमरे से रखी गयी नजर
बोकारो. महापर्व छठ में कोई अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारी की गयी थी. हर घाट की मॉनिटरिंग डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश स्वयं कर रहे थे. तमाम घाटों के संबंधित थाना प्रभारी को खास निर्देश दिया गया था. थाना प्रभारी शाम व सुबह अर्घ्य […]
बोकारो. महापर्व छठ में कोई अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारी की गयी थी. हर घाट की मॉनिटरिंग डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश स्वयं कर रहे थे.
तमाम घाटों के संबंधित थाना प्रभारी को खास निर्देश दिया गया था. थाना प्रभारी शाम व सुबह अर्घ्य के समय घाट पर दिखे. भीड़-भाड़ वाले घाटों पर लगातार ड्रोन कैमरा की मदद से नजर रखी गयी. यातायात संबंधी कोई परेशानी नहीं हो, इसलिए एसपी ने पुलिस बल को निर्देश दिया था. प्रशासन की ओर से गहन सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद व्रतियों व श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो, इसका भी ख्याल रखा गया.