चास में जरूरतमंदों के लिए ” नेकी की दीवार” शुरू
चास: जो आपके पास अधिक है यहां छोड़ जायें और जो आपकी जरूरत है यहां से ले जायें… जैसे स्लोगन के साथ सोमवार को चास धर्मशाला मोड़ में ‘नेकी की दीवार’ नामक कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. उद्घाटन करते हुए बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने सामाजिक सरोकार से जुड़े आयोजन की अहमियत व प्रासंगिकता बतायी. […]
चास: जो आपके पास अधिक है यहां छोड़ जायें और जो आपकी जरूरत है यहां से ले जायें… जैसे स्लोगन के साथ सोमवार को चास धर्मशाला मोड़ में ‘नेकी की दीवार’ नामक कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. उद्घाटन करते हुए बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने सामाजिक सरोकार से जुड़े आयोजन की अहमियत व प्रासंगिकता बतायी. कहा : इससे जरूरतमंदों को जरूरी सामग्री मिल जाती है. उन्होंने कहा कि इस्तेमाल नहीं होने वाले सामानों को दान देना चाहिए ताकि जरूरतमंदों को दिया जा सके.
सभी के सहयोग की जरूरत : विधायक श्री नारायण ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से गरीबी उन्मूलन की कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में जरूरतमंद इनका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. ऐसे लोगों के बीच जाकर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करना चाहिए. इससे बड़ी कोई नेकी नहीं हो सकती. चास नगर निगम के डिप्टी मेयर अविनाश कुमार ने कहा कि युवकों ने चास में ‘नेकी की दीवार’ नामक कार्यक्रम शुरू कर सराहनीय काम किया है. ऐसे कार्य में सभी के सहयोग की जरूरत है.
200 लोगों को मिला वस्त्र : चास में आयोजित ‘नेकी की दीवार’ कार्यक्रम के जरिये 200 जरूरतमंदों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया. मौके पर विधायक की पत्नी नीना नारायण, चास थाना प्रभारी कमल किशोर, कांग्रेस जिला महासचिव मनोज राय, मनोज सिंह, मुकेश राय, पूर्व नगर परिषद. उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान, विहिप नेता संतोष कुमार, धीरज झा, नंदन सिंह, तपन ठाकुर, रंजीत वर्णवाल, मंतोष ठाकुर, संजय त्यागी, हरेराम मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे.