Advertisement
कल से दो दिन पर एक टाइम आयेगा पानी
तेनु-बोकारो नहर से कूलिंग पौंड में सात दिनों से पानी नहीं आ रहा है. इसके कारण बोकारो स्टील सिटी में जल संकट गहरा गया है. प्रबंधन ने 10 नवंबर से दो दिन पर एक टाइम पानी सप्लाई करने की घोषणा की है. सुनील तिवारी बोकारो: नहर से पानी नहीं आने के कारण कुलिंग पौंड का […]
तेनु-बोकारो नहर से कूलिंग पौंड में सात दिनों से पानी नहीं आ रहा है. इसके कारण बोकारो स्टील सिटी में जल संकट गहरा गया है. प्रबंधन ने 10 नवंबर से दो दिन पर एक टाइम पानी सप्लाई करने की घोषणा की है.
सुनील तिवारी
बोकारो: नहर से पानी नहीं आने के कारण कुलिंग पौंड का जल स्तर लगातार गिर रहा है. ऐसे में बोकारो में जलसंकट गहरा गया है. सेक्टरों में पानी की आपूर्ति पर असर पड़ेगा. 10 नवंबर से दो दिन में सिर्फ एक टाइम ही पानी की आपूर्ति की जायेगी. बीएसएल प्रबंधन की ओर से इसकी सूचना ऑटो के माध्यम से सेक्टर वासियों को मंगलवार को दी गयी. साथ ही नगरवासियों से पानी का संचय करने और इसकी बरबादी रोकने की अपील की गयी है.
पहले एक दिन में तीन टाइम आता था पानी : एक समय था कि बोकारो के र्क्वाटरों में प्रत्येक दिन तीन टाइम पानी की आपूर्ति होती थी. फिर, आपूर्ति दिन में दो बार होने लगी. कई सेक्टर में ओवरहेड टैंक नहीं होने के कारण पानी की कटौती लोगों के सामने चुनौती बन गयी. फिर कुछ दिनों बाद पानी सप्लाई दिन में एक बार कर दी गयी. लोगों ने जैसे-तैसे एडजस्ट करना सीखा.
पूजा में खर्च हुआ पानी, मौसम ने बचाया : नहर टूटने के बाद बीएसएल प्रबंधन ने लोगों से पानी बचाने की अपील की थी. चार नवंबर से महापर्व छठ शुरू होने से लोग चाह कर भी पानी नहीं बचा सके. हालांकि, मौसम ने साथ दिया. तापमान में गिरावट होने के कारण पानी का खर्च कम हुआ. यदि गरमी में यह स्थिति उत्पन्न होती तो कुलिंग पौंड में वाष्पन क्रिया तेजी से होती और जल स्तर ज्यादा गिर जाता. लेकिन, मौसम ठंडा होने के कारण ऐसी स्थिति नहीं बनी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement