एक सप्ताह रहेगी पानी की परेशानी

बोकारो: बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में गुरुवार को पानी की सप्लाई नहीं की जायेगी. दो दिन पर एक टाइम सप्लाई करने का निर्णय लिया गया है. बुधवार को सेक्टरों में पानी की सप्लाई की गयी. अब सेक्टरों में 11 नवंबर को सप्लाई की जायेगी. हालांकि, बुधवार से नहर के माध्यम से कुलिंग पौंड में पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 8:51 AM
बोकारो: बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में गुरुवार को पानी की सप्लाई नहीं की जायेगी. दो दिन पर एक टाइम सप्लाई करने का निर्णय लिया गया है. बुधवार को सेक्टरों में पानी की सप्लाई की गयी. अब सेक्टरों में 11 नवंबर को सप्लाई की जायेगी.
हालांकि, बुधवार से नहर के माध्यम से कुलिंग पौंड में पानी आना शुरू हो गया है. लेकिन, कुलिंग पौंड का जल स्तर इतना कम हो गया है कि स्थिति सामान्य होने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा. मतलब, सेक्टरों में अगले एक सप्ताह तक दो दिन में एक टाइम पानी आयेगा. कुलिंग पौंड का जल स्तर कम होने के कारण बोकारो स्टील प्लांट के उत्पादन पर भी प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है. तेनु-बोकारो नहर से कुलिंग पौंड में करीब एक सप्ताह तक पानी की सप्लाई बंद रही है.

Next Article

Exit mobile version