हिंदी अधिकारियों की बैठक का आयोजन

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के संकार्य वर्ग के मनोनीत विभागीय हिंदी अधिकारियों की बैठक अधिशासी निदेशक (संकार्य) सम्मेलन कक्ष में महाप्रबंधक (पीपीसी) वकील सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एजीएम (संपर्क एवं प्रशासन) शांता एच सिन्हा, वरीय प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) बीके सिंह, सहायक प्रबंधक (राजभाषा) डॉ एसके पांडेय एवं शंभु शरण सिंह तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 10:23 AM

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के संकार्य वर्ग के मनोनीत विभागीय हिंदी अधिकारियों की बैठक अधिशासी निदेशक (संकार्य) सम्मेलन कक्ष में महाप्रबंधक (पीपीसी) वकील सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एजीएम (संपर्क एवं प्रशासन) शांता एच सिन्हा, वरीय प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) बीके सिंह, सहायक प्रबंधक (राजभाषा) डॉ एसके पांडेय एवं शंभु शरण सिंह तथा संकार्य वर्ग के तीस से अधिक हिंदी अधिकारी शामिल हुए़ .

शंभु शरण सिंह ने प्रतिभागियों को राजभाषा नियम, अधिनियम एवं वार्षिक कार्यक्रम की जानकारी दी़ .

प्रतिभागियों को हिंदी में किये गये कार्यो का समुचित अभिलेख रखने तथा पीसी प्रशिक्षण के लिये कर्मियों का रोस्टर तैयार करने का अनुरोध किया़ प्रतिभागियों को तिमाही प्रगति प्रतिवेदन तथा इस्पात मंत्रलय के निरीक्षण नियमावली के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी़ मुख्य अतिथि श्री सिंह ने मनोनीत विभागीय हिंदी अधिकारियों को राजभाषा कार्यान्वयन के लिये निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने तथा इससे संबंधित प्रतिवेदन नियत समय पर जमा करने का आहवान किया़ हिंदी अधिकारियों ने भी राजभाषा कार्यान्वयन से संबंधित अपने विचार रख़े डॉ पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया़.

Next Article

Exit mobile version