12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ क्लस्टर तीन बास्केटबॉल टूर्नामेंट 17 से

बोकारो. तीन दिवसीय सीबीएसइ क्लस्टर तीन बास्केटबॉल टूर्नामेंट 17 नवंबर से एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार में शुरू होगा. यह जानकारी शुक्रवार को एमजीएम स्कूल में प्रेस वार्ता में स्कूल प्राचार्य फादर रेजी सी वर्गिस ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी एमजीएम स्कूल में सीबीएसइ क्लस्टर लेवल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन […]

बोकारो. तीन दिवसीय सीबीएसइ क्लस्टर तीन बास्केटबॉल टूर्नामेंट 17 नवंबर से एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार में शुरू होगा. यह जानकारी शुक्रवार को एमजीएम स्कूल में प्रेस वार्ता में स्कूल प्राचार्य फादर रेजी सी वर्गिस ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी एमजीएम स्कूल में सीबीएसइ क्लस्टर लेवल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था. सीबीएसइ ने लगातार दूसरे वर्ष भी स्कूल को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने आयोजन को यादगार बनाने का हरसंभव प्रयास करने की बात कही. टूनामेंट में बालक वर्ग की 33 व बालिका वर्ग की 18 टीमों के लगभग 500 खिलाड़ी भाग लेेंगे.

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डीसी बोकारो राय महिमा पत रे व विशिष्ट अतिथि चिन्मया विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह होंगे. प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव जॉज कोशी, कोषाध्यक्ष पीए जॉस, उप प्राचार्य प्रभा ए यादव, हेड मिस्ट्रेस ऐंसी वर्गिस, आयोजन सचिव ओपी तिवारी, अरविंद कुमार सिन्हा, गोपाल एन विश्वकर्मा, राजेश्वर सिंह, अजीत कुमार सिंह, मीनाक्षी आदि मौजूद थे.

नारंगी दिवस समारोह 15 को : एमजीएम विद्यालय के प्रांगण में प्राथमिक इकाई की ओर से बाल दिवस के उपलक्ष्य में 15 नवंबर को नारंगी दिवस मनाया जायेगा. समारोह में स्कूली छात्र रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. समारोह के मुख्य अतिथि जॉर्ज मैथ्यू रंबान होंगे. अन्य अतिथियों में फादर रेजी सी वर्गिस, उप प्राचार्य प्रभा यादव, सेंट मेरी स्कूल के प्राचार्य फादर मैथ्यू थॉमस विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें