अपने ही एक्ट के खिलाफ कार्य कर रहा रेलवे बोर्ड : शुक्ला
बालीडीह. भारतीय रेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि रेलवे एक्ट के अनुसार ठेकेदारी प्रथा तथा निजीकरण को खत्म करने का प्रावधान है. लेकिन रेलवे बोर्ड द्वारा विभागों में बहाली करने के बजाय लगातार ठेकेदारी प्रथा का चलन बढ़ाया जा रहा है. कर्मियों की कमी झेल रहे विभाग में कार्यरत […]
बालीडीह. भारतीय रेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि रेलवे एक्ट के अनुसार ठेकेदारी प्रथा तथा निजीकरण को खत्म करने का प्रावधान है. लेकिन रेलवे बोर्ड द्वारा विभागों में बहाली करने के बजाय लगातार ठेकेदारी प्रथा का चलन बढ़ाया जा रहा है.
कर्मियों की कमी झेल रहे विभाग में कार्यरत कर्मियों पर अतिरिक्त दबाव बनाया जा रहा है. सुरक्षा आदि मानकों को भी नजरअंदाज किया जा रहा है. 23-24 दिसंबर को अहमदाबाद में होने वाली संघ की कार्यकारिणी की बैठक को लेकर लखनऊ से भुवनेश्वर जाने के दौरान श्री शुक्ला शनिवार को बोकाराे स्टेशन पहुंचे थे. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि ट्रैक मैन के प्रमोशन के विकल्प अन्य विभागीय कर्मियों की अपेक्षा ज्यादा मुश्किल है. इसके लिए सरकार से मांग की जा रही है कि विभिन्न विभागों की पदोन्नति में ट्रैक मैन के लिए सीट आरक्षित की जाये. रेलवे के आवास पुराने हो गये हैं, मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा है. रेवले कॉलोनियों में सुविधाओं का अभाव है. रेलवे के ठेका मजदूरों को संगठित करने का काम संघ द्वारा किया जा रहा है, ताकि उनको उनका हक दिलाया जा सके.
कागजों पर चल रहा सफाई अभियान : श्री शुक्ला ने कहा कि कागजों पर ही सफाई अभियान रेलवे अधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा है. जबकि अभियान के नाम पर मोटी रकम का भुगतान किया जा रहा है. उन्होंने सरकार द्वारा पांच सौ और एक हजार के नोट को बंद करने को ऐतिहासिक फैसला बताया.
विभागों की मिलीभगत से हो रहा अतिक्रमण : श्री शुक्ला ने कहा कि इंजीनियरिंग, ऑपरेटिंग विभाग तथा आरपीएफ की मिलीभगत से ही रेलवे की जमीन का खुल कर अतिक्रमण किया जा रहा है. इस पर रोक लगाने की तुरंत जरूरत है. मौके पर राष्ट्रीय सहायक महामंत्री पवन कुमार, प्रदीप प्रसाद, श्रवण कुमार, सीएल महंत, अभिमन्यु सिंह, बोकारो सचिव मनोज कुमार, अध्यक्ष अशोक सिंह, कुमार अभिषेक, नागेंद्र तिवारी, विवेक पांडेय, वनवारी सिंह, महेश मंडल, शशिभूषण, अवधेश कुमार, मुकेश आदि मौजूद थे.