झामुमो बोकारो महानगर समिति की बैठक

जन जागरण करते झामुमो कार्यकर्ता. बोकारो : झामुमो बोकारो महानगर समिति की बैठक रविवार को सेक्टर दो मनसा देवी मंदिर में हुई. अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने की. श्री यादव ने कहा : आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए झामुमो सदैव ही संघर्ष करता रहा है. आगे भी संघर्ष जारी रहेगा. 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 5:22 AM

जन जागरण करते झामुमो कार्यकर्ता.

बोकारो : झामुमो बोकारो महानगर समिति की बैठक रविवार को सेक्टर दो मनसा देवी मंदिर में हुई. अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने की. श्री यादव ने कहा : आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए झामुमो सदैव ही संघर्ष करता रहा है. आगे भी संघर्ष जारी रहेगा. 15 नवंबर को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में झारखंडी जन जुटाव महारैली को सफल बनाया जायेगा. कहा : अभी तक जिन नन पंचायतों गांवों को पंचायत में शामिल नहीं किया गया है.
उन्हें पंचायत में शामिल कराना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है. इसे लेकर जल्द ही डीसी कार्यालय का घेराव किया जायेगा. जिला प्रशासन के उदासीनता के कारण आम लोगों को पानी के लिए त्राहिमाम की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है. मोरचा इसे कतई बरदाश्त नहीं करेगा. मौक पर मनोज हेंब्रम, चंदु सिंह मुंडा, धर्मराज सिंह, वीरेंद्र यादव, कामेश्वर केवट, काली सोरेन, अभिमन्यु मांझी, बद्री स्वर्णकार, विनय यादव, कालीचरण मुंडा, रतन मांझी, महेश मुंडा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version