खांजो नदी के पास जमा है हाथियों का झुंड

कसमार: हाथियों का झुंड पोंडा गांव के निकट खांजो नदी के पास डेरा जमाये हुए है. आसपास के गांवों के हजारों ग्रामीणों की भीड़ भी झुंड के करीब रही. लोग हाथियों को करीब से देखने और अपने मोबाइल से तसवीर लेने का प्रयास करते रहे़ इस दौरान खेतों में लगी धान की फसल काे हाथियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 9:25 AM
कसमार: हाथियों का झुंड पोंडा गांव के निकट खांजो नदी के पास डेरा जमाये हुए है. आसपास के गांवों के हजारों ग्रामीणों की भीड़ भी झुंड के करीब रही. लोग हाथियों को करीब से देखने और अपने मोबाइल से तसवीर लेने का प्रयास करते रहे़ इस दौरान खेतों में लगी धान की फसल काे हाथियों के झुंड ने बरबाद किया़ सूचना पाकर प्रमुख विजय किशोर गौतम, विधायक प्रतिनिधि अमरदीप महाराज, जिप सदस्य सह केंद्रीय वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जगदीश महतो, जिप सदस्य प्रकाशलाल सिंह, पोंडा मुखिया प्रतिनिधि हारू रजवार, गर्री मुखिया सिकंदर कपरदार, आजसू नेता ब्रजेश महाराज, झामुमो नेता राजू महतो, सूरज जायसवाल, ज्ञानदीप महाराज, फनिंद्र मुंडा, भुवनेश्वर महतो, मनोहर मुंडा आदि भी पहुंचे तथा इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी़ इसके बाद विभाग ने दोपहर करीब तीन बजे हाथी भगाने वाले दल को मौके पर भेजा़ शाम तक हाथियों के झुंड को भगाने के प्रयास में टीम जुटी हुई थी. गौरतलब है कि पहली बार हाथियों का झुंड इन गांवों में घुसा था.
झुंड में हैं 17 हाथी : रेंजर अरुण कुमार ने बताया कि झुंड में 17 हाथी है़ इनमें हाथी का तीन बच्चा भी है़ हाथियों को करीब से देखन के क्रम में ग्रामीण कई बार उसके नजदीक पहुंचे और छेड़ने का भी प्रयास किया़ इस दौरान हाथियों द्वारा खदेड़े जाने के क्रम में कई ग्रामीण भागने के दौरान चोटिल भी हुए़ हाथियों का झुंड अपने बच्चों के प्रति काफी सुरक्षात्मक रूप बनाये हुये था़.
रात भर ग्रामीणों के साथ रहे प्रमुख : प्रखंड प्रमुख विजय किशोर गौतम शनिवार की रात करीब 11 बजे जैसे ही हाथियों के झुंड के मंजूरा गांव आने की खबर मिली, वह घर से निकल गये तथा हाथियों के झुंड के पीछे-पीछे चल रहे ग्रामीणों के साथ बने रहे़ इस दौरान प्रमुख ग्रामीणों को हाथियों के करीब नहीं जाने दे रहे थे.

Next Article

Exit mobile version