Advertisement
कुएं से मिला पत्थर बंधा शव
चंदनकियारी. चंदनकियारी के गलगलटांड़ के 25 वर्षीय रामदेव महतो, पिता दक्षिणेश्वर महतो का शव बुधवार को गांव से सटे जंगल में एक पुराने कुएं से मिला. पुलिस ने गांव वालों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला. शव पर तार से पत्थर और गले में पत्थरों से भरा बैग बंधा हुआ था. पानी […]
चंदनकियारी. चंदनकियारी के गलगलटांड़ के 25 वर्षीय रामदेव महतो, पिता दक्षिणेश्वर महतो का शव बुधवार को गांव से सटे जंगल में एक पुराने कुएं से मिला. पुलिस ने गांव वालों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला. शव पर तार से पत्थर और गले में पत्थरों से भरा बैग बंधा हुआ था. पानी से भरा मिट्टी का घड़ा भी मिला है. पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.
पुलिस ने मृतक के बड़े भाई तारापद महतो के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया है. आवेदन में कहा कि वह अक्सर मंदिरों में पूजा-पाठ करने के लिए दो-तीन बाहर रहता था. रविवार की रात को घर में चिड़का धाम जाने की बात कही थी. सुबह बिना बताये वह घर से निकल गया. घर के सभी सदस्यों ने सोचा कि वह चिड़का धाम गया होगा. दो दिन बाद भी नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गयी. इसी क्रम में जंगल के कुएं के पास दुर्गंध मिली तो झांकने पर उसका शव दिखा.
पंचायत की रजामंदी से गयी थी पत्नी : मृतक के बड़े भाई ने कहा कि रामदेव की शादी इसी वर्ष 26 जून प्रखंड की शांखाकुडी में हुई थी. शादी के 12 दिनों के अंदर उसकी पत्नी पंचायत की रजामंदी से अपने प्रेमी के साथ चली गयी थी. इस घटना के बाद रामदेव का मानसिक रूप से परेशान रहता था. वहीं गांव वालों के अनुसार रामदेव धार्मिक प्रवृत्ति का मिलनसार व्यक्ति था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement