इसके बाद घर से लाखों रुपये के जेवर और 42 हजार रुपये नकदी लूट लिया. डकैतों ने करीब एक घंटे तक लूटपाट की. डॉ विपिन ने बताया कि डकैत आपस से स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे. डकैतों ने घर से सभी कमरों को छान डाला. घटना के बाद डकैत बाइकों से भाग गये. घटना की सूचना मिलने पर बोकारो थर्मल थानेदार सह इंस्पेक्टर राजेश कुजूर और बेरमो एसडीपीओ राजकुमार मेहता घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस के अनुसार डकैत लाखों रुपये का सामान ले गये हैं. कुछ माह पूर्व कथारा के तत्कालीन जीएम एसवी मराठे के यहां भी भीषण डकैती हुई थी.
Advertisement
बोकारो थर्मल में डॉक्टर के घर लाखों की डकैती
कथारा: बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कथारा स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में डॉ विपिन कुमार के घर पर बुधवार की रात लगभग नौ बजे डकैताें ने धावा बोल दिया. कथारा अस्पताल के चिकित्सक डॉ विपिन अपने घर क्वार्टर संख्या 2बी/6 में मरीजों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान .10-15 की संख्या में आये डकैतों ने […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
कथारा: बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कथारा स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में डॉ विपिन कुमार के घर पर बुधवार की रात लगभग नौ बजे डकैताें ने धावा बोल दिया. कथारा अस्पताल के चिकित्सक डॉ विपिन अपने घर क्वार्टर संख्या 2बी/6 में मरीजों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान .10-15 की संख्या में आये डकैतों ने खुद को मरीज बताया. उन्होंने आते ही चिकित्सक व उनके परिजनों को हथियार के बल पर बंधक बना कर कमरे में बंद कर दिया. सभी के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिये गये थे.
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement