नेताओं पर सड़क जाम करने का मामला दर्ज

बोकारो: घटवार-आदिवासी महासभा के नेताओं व समर्थकों के खिलाफ स्थानीय बालीडीह थाना में राष्ट्रीय उच्च पथ जाम करने का मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी बालीडीह थानेदार वीर कुमार ने अपने बयान पर दर्ज की है. घटवार-आदिवासी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सेक्टर 12 बी, आवास संख्या 2076 निवासी काशी नाथ सिंह, बालीडीह के ग्राम जमीनागोड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2014 10:17 AM

बोकारो: घटवार-आदिवासी महासभा के नेताओं व समर्थकों के खिलाफ स्थानीय बालीडीह थाना में राष्ट्रीय उच्च पथ जाम करने का मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी बालीडीह थानेदार वीर कुमार ने अपने बयान पर दर्ज की है.

घटवार-आदिवासी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सेक्टर 12 बी, आवास संख्या 2076 निवासी काशी नाथ सिंह, बालीडीह के ग्राम जमीनागोड़ा निवासी नारायण घटवार, बिहारी घटवार, जगदीश घटवार, जरीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम बांधडीह निवासी सौरभ घटवार, राम लाल घटवार, निमाई घटवार, ग्राम भाड़ागोड़ा निवासी नंद घटवार व दो हजार अज्ञात महिला व पुरुष को अभियुक्त बनाया गया है. थानेदार ने आरोप लगाया है कि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष काशी नाथ सिंह के नेतृत्व में अभियुक्तों ने बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ को मंगलवार के दिन सुबह आठ बजे से अपराह्न् ग्यारह बजे तक जाम कर दिया.

विभिन्न मांगों के समर्थन में नेता व समर्थकों ने एनएच पर धरना प्रदर्शन कर तीन घंटे तक आवागमन पूरी तरह से ठप कर दिया. सड़क पर धरना प्रदर्शन के कारण क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी. आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सैकड़ों वाहन बेवजह घंटों सड़क जाम में फंसे रहे.

Next Article

Exit mobile version