राष्ट्रीय लोक अदालत 12 अप्रैल को
बोकारो: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) के निर्देश पर स्थानीय न्यायालय परिसर में 12 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जायेगा. इसमें हजारों मामलों के निष्पादन के लिए प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी ने तैयारी शुरू कर दी है. न्यायाधीश ने बुधवार को न्यायालय स्थित अपने कक्ष में जिले के विभिन्न विभाग […]
बोकारो: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) के निर्देश पर स्थानीय न्यायालय परिसर में 12 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जायेगा. इसमें हजारों मामलों के निष्पादन के लिए प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी ने तैयारी शुरू कर दी है.
न्यायाधीश ने बुधवार को न्यायालय स्थित अपने कक्ष में जिले के विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को बुलायी.
पदाधिकारियों को अपने विभाग के लंबित मामलों को लोक अदालत के माध्यम से निष्पादित कराने का निर्देश दिया. बैठक में जिला वन, उत्पाद एव मद्य निषेध , बिजली , विभिन्न बैंक के पदाधिकारी मौजूद थे.