22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में बाल व महिला व्यापार गंभीर समस्या

पिंड्राजोरा: पिंड्राजोरा स्थित पंचायत भवन के सभागार में शुक्रवार को बाल एवं महिला व्यापार रोकथाम एवं पुनर्वास कार्यक्रम पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यक्रम जन विकास केंद्र हजारीबाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया था. जन विकास केन्द्र के स्टेट प्रीफेक्ट को-ऑर्डिनेटर सुनीता कुमारी ने कहा कि झारखंड में बाल एवं […]

पिंड्राजोरा: पिंड्राजोरा स्थित पंचायत भवन के सभागार में शुक्रवार को बाल एवं महिला व्यापार रोकथाम एवं पुनर्वास कार्यक्रम पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यक्रम जन विकास केंद्र हजारीबाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया था. जन विकास केन्द्र के स्टेट प्रीफेक्ट को-ऑर्डिनेटर सुनीता कुमारी ने कहा कि झारखंड में बाल एवं महिला व्यापार एक गंभीर समस्या बनी हुई है. कहा : जब तक समाज की महिलाएं जागरूक नहीं होंगी तब तक इससे निजात काफी मुश्किल है.
बाहर जाने से पहले पंजीयन जरूरी : संस्थान के निदेशक फादर टोनी ने कहा कि जागरूकता के अभाव में बाल एवं महिला व्यापार फल-फूल रहा है. यहां भोले-भाले लोग ठग की बातों में आकर उनके साथ काम के बहाने अपने बच्चों को भेज देते हैं.

कुछ दिन बाद पता चलता है कि उनके बच्चे व महिलाएं तस्करी का शिकार हुई हैं. उन्होने कहा बाहर भेजने से पहले ले जाने वाले का पहचान पत्र एवं काम पर जाने वाले मजदूरों का श्रम न्यायालय से हर हाल में पंजीयन करा लेना चाहिए. जिला को-ऑर्डिनेटर बसंती मुंडा ने कहा बाल एवं महिला व्यापार रोकथाम एवं पुनर्वास पर यह संस्थान जनविकास के लिए काफी दिनों से सक्रिय है एवं जागरूकता का काम कर रहा है. मौके पर उप प्रमुख नित्यानंद सिंह चौधरी, मानवाधिकार अध्यक्ष विमल आचार्य, मुखिया तारा देवी, शंकर गोराई, युधिष्ठिर महतो, सरस्वती बनर्जी, कल्पना देवी, सुनिला देवी, सुबल चन्द्र महतो, राकेश कुमार बाउरी, पूर्व मुखिया गोराचांद महतो, पंसस अजय महतो, रघुनाथ टुडु, मीना देवी, लंबोदर महतो, पिंड्राजोरा थाना एसआई एस खान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें