डीसी ने कार्यपालक अभियंता का वित्तीय अधिकार छीना
बोकारो: बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने तेनुघाट के पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता राज मोहन सिंह की वित्तीय शक्ति को जब्त कर ली है. उक्त कार्रवाई स्वच्छ भारत मिशन(एसबीएम ) के पेमेंट में विलंब करने के कारण की गयी है. बताया जाता है कि डीसी के निर्देश के बाद भी स्वच्छ भारत […]
बोकारो: बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने तेनुघाट के पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता राज मोहन सिंह की वित्तीय शक्ति को जब्त कर ली है. उक्त कार्रवाई स्वच्छ भारत मिशन(एसबीएम ) के पेमेंट में विलंब करने के कारण की गयी है. बताया जाता है कि डीसी के निर्देश के बाद भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत हो रहे शौचालय निर्माण कराने वाले लाभुकों को भुगतान ससमय नहीं किया जा रहा था. डीसी ने समीक्षा बैठक में कई बार कार्यपालक अभियंता को चेतावनी भी दी थी.
डीसी ने उक्त शक्ति एसबीएम के नोडल पदाधिकारी सह डीपीएलआर निदेशक एसएन उपाध्याय को दे दिया है. विदित हो कि इसके पूर्व डीसी ने पेमेंट में विलंब के कारण चास पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता संजय शर्मा से वित्तीय शक्ति जब्त कर लिया था. बाद में सरकार ने संजय शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है.