अनुपालन प्रतिवेदन भी उपलब्ध नहीं कराया जाता है. कई पदाधिकारी बैठक में आते ही नहीं है. जिला परिषद के कार्यपालक अधिकारी सह डीडीसी ने इस मामले को शांत कराया व पदाधिकारियों को स्पष्ट अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं कृषि पदाधिकारी व तेनुघाट विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. बैठक में सर्व प्रथम यह मामला उठा कि बैठक मासिक नहीं होती है. इस पर अध्यक्षता कर रही सुषमा देवी ने कहा : अब नियमित रूप से बैठक की जायेगी. जिप सदस्य संजय कुमार ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा मामला उठाया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जाला में बेवजह एंबुलेंस खड़ा किये हुए. इस पर स्वास्थ्य विभाग के डाॅ अर्जुन प्रसाद ने कहा : वहां एंबुलेंस ही नहीं है.
वहां कम पैसा दिया गया है. विभाग के पदाधिकारी ने कहा : इसकी सुधार की जा रही है. सुधार कर प्रतिवेदन उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसके अलावा जिला परिषद सदस्या प्रकाश लाल सिंह ,भरत यादव,गीता देवी, सुनीता टुडू ने कई मामले उठाये. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, जिला परिषद् सदस्य व जिला के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.