सड़क दुर्घटना में युवक जख्मी

कसमार : कसमार थाना क्षेत्र के पोंडा स्थित बनगजरा के सामने बहादुरपुर कसमार मुख्य सड़क पर रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जरीडीह थाना क्षेत्र के अरालडीह पंचायत के लेडगोड़ा निवासी शिवलाल हांसदा पोंडा से जैनामोड़ की ओर जा रहे थे. इसी बीच एक साइकिल सवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 5:41 AM

कसमार : कसमार थाना क्षेत्र के पोंडा स्थित बनगजरा के सामने बहादुरपुर कसमार मुख्य सड़क पर रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जरीडीह थाना क्षेत्र के अरालडीह पंचायत के लेडगोड़ा निवासी शिवलाल हांसदा पोंडा से जैनामोड़ की ओर जा रहे थे. इसी बीच एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में सड़क में गिरकर जख्मी हो गये.

सूचना मिलने के बाद उपमुखिया रामसय हांसदा ने पंचायत के मुखिया और कसमार पुलिस को घटना की जानकारी दी. मुखिया प्रतिनिधि हारु रजवार ,उपमुखिया रामसाय हांसदा और थाना के एएसआई फिलिप सोरेन की पहल पर घायल युवक को बेहोशी की हालत में जैनामोड़ के एक निजी अस्पताल भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version