सुरक्षा को ले कौन सा हथियार देना है, यह निर्णय मेयर नहीं कर सकते

एसपी ने चास के मेयर को लिखा पत्र बोकारो : मेयर के पिस्टलधारी बॉडीगार्ड लौटाने के मामले में एसपी वाइएस रमेश ने सोमवार को मेयर भोलू पासवान को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि अपनी इच्छा से दोनों बॉडीगार्ड को हटाना व अपने ऊपर अप्रिय घटना होने पर जिला प्रशासन को जिम्मेवार ठहराना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 7:29 AM

एसपी ने चास के मेयर को लिखा पत्र

बोकारो : मेयर के पिस्टलधारी बॉडीगार्ड लौटाने के मामले में एसपी वाइएस रमेश ने सोमवार को मेयर भोलू पासवान को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि अपनी इच्छा से दोनों बॉडीगार्ड को हटाना व अपने ऊपर अप्रिय घटना होने पर जिला प्रशासन को जिम्मेवार ठहराना गलत है. एसपी ने कहा है कि किस व्यक्ति को कितनी संख्या में व किस हथियार से लैस बॉडीगार्ड दिया जायेगा. इसका निर्णय जिला सुरक्षा समिति करती है. इसी प्रकार आपकी सुरक्षा के लिए कौन सा हथियार देना है.
इसका निर्णय लेने का अधिकार मेयर को नहीं है. एसपी ने इस पत्र की प्रतिलिपि राज्य के पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक स्पेशल ब्रांच, कोयला क्षेत्र के डीआइजी व बोकारो डीसी को भी दी है.
स्पेशल ब्रांच ने जांच के बाद की एके -47 धारक अंगरक्षक नहीं देने की अनुशंसा की
मेयर पर खतरे की हुई समीक्षा
एसपी ने पत्र में कहा है कि मेयर पर आसन्न खतरे की समीक्षा पर फिर से विचार करते हुए विशेष शाखा से जांच भी करायी गयी. जांच के बाद स्पेशल ब्रांच के प्रभारी डीएसपी ने अपने प्रतिवेदन में सुरक्षा में एके 47 धारित अंगरक्षक की प्रतिनियुक्ति किसी भी परिस्थिति में नहीं करने की अनुशंसा की है.
अंगरक्षक वापस किये तो स्वयं जिम्मेदार होंगे मेयर
एसपी ने पत्र में कहा है कि पुन: पहले की तरह आपकों दोनों अंगरक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अगर इसे स्वयं हटाते है या अस्वीकार करते है, तो अगर कोई घटना घटित होती है, तो उसके जिला पुलिस प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा. इसकी जिम्मेदारी मेयर की स्वयं होगी.

Next Article

Exit mobile version