कोलकाता पुलिस ने की छापामारी, दो गिरफ्तार
बोकारो: कोलकाता के एक स्नैक्स डीलर को जख्मी कर लाखों रुपये लूट के मामले में कोलकाता पुलिस ने जिले के बीटीपीएस थाना क्षेत्र में छापामारी की. स्थानीय पुलिस की मदद से दो अभियुक्तों को पकड़ा गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में कोलकाता-145, के अवध शंकर रोड, मल्लिकपुर निवासी मोहम्मद सैयद नाजिर हैदर व कोलकाता-14 के 38 लिंटन […]
बोकारो: कोलकाता के एक स्नैक्स डीलर को जख्मी कर लाखों रुपये लूट के मामले में कोलकाता पुलिस ने जिले के बीटीपीएस थाना क्षेत्र में छापामारी की. स्थानीय पुलिस की मदद से दो अभियुक्तों को पकड़ा गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों में कोलकाता-145, के अवध शंकर रोड, मल्लिकपुर निवासी मोहम्मद सैयद नाजिर हैदर व कोलकाता-14 के 38 लिंटन स्ट्रीट निवासी नियाज अहमद शामिल हैं. दोनों के खिलाफ स्थानीय मेटियाब्रूज थाना में कांड संख्या 05/14 दर्ज है. अभियुक्तों को गिरफ्तार करने कोलकाता क्राइम ब्रांच के पदाधिकारी बोकारो आये थे. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने जिले के एसपी से मुलाकात कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कराने में सहयोग मांगा. एसपी के निर्देश पर कोलकाता पुलिस के साथ मिल कर बीटीपीएस थाना प्रभारी राज कुमार यादव व गोमिया थाना प्रभारी लक्ष्मी कांत ने छापामारी की. घटना 10 जनवरी की है.
पांच की संख्या में अपराधियों ने कोलकाता के स्नैक्स व्यवसायी को पिस्तौल व अस्तुरा से जख्मी कर रुपया से भरा बैग छीन लिया था. व्यवसायी बैग में रुपया लेकर पैदल जा रहे थे. घटना के बाद कोलकाता पुलिस ने कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में अपराधियों ने बताया था कि घटना में नाजिर हैदर व नियाज अहमद भी शामिल थे. घटना के बाद दोनों अभियुक्त जिले के बीटीपीएस थाना क्षेत्र में अपने एक रिश्तेदार के घर शरण लिए हुए थे. यही से दोनों को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तों को लेकर पुलिस कोलकाता के लिए रवाना हो गयी.