सभा हुई. विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट समिति ने चलाया छाई डंप आंदोलन

बोकारो: विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट समिति ने गुरुवार को छाई डंप आंदोलन चलाया. विस्थापित जैसे ही छाई (डस्ट) उठाकर डीसी कार्यालय, प्रशासनिक भवन व एसडीओ कार्यालय की ओर चले, लेकिन हरला थाना प्रभारी राजेश कुमार ने अपने दल बल के साथ विस्थापितों को बसंती मोड़ सेक्टर नौ में रोक दिया. विस्थापितों ने छाई को बसंती मोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2014 10:17 AM

बोकारो: विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट समिति ने गुरुवार को छाई डंप आंदोलन चलाया. विस्थापित जैसे ही छाई (डस्ट) उठाकर डीसी कार्यालय, प्रशासनिक भवन व एसडीओ कार्यालय की ओर चले, लेकिन हरला थाना प्रभारी राजेश कुमार ने अपने दल बल के साथ विस्थापितों को बसंती मोड़ सेक्टर नौ में रोक दिया. विस्थापितों ने छाई को बसंती मोड़ में डंप कर दिया.

यहां सभा की. उपस्थित विस्थापित नियोजन दो या जमीन दो का नारा लगा रहे थे. सिटी डीएसपी सहदेव साव सभा स्थल पहुंच कर विस्थापितों से बातचीत की. उन्होंने छाई व प्रदूषण को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष रघुनाथ महतो व संचालन अजय कुमार ने किया. रघुनाथ महतो ने कहा : छाई से हम विस्थापित 40 सालों से प्रभावित हो रहे हैं. जब तक प्रबंधन विस्थापितों को नियोजन नहीं देगी तब तक ऐश पौंड कार्य को बाधित किया जायेगा. मौके पर देवाशीष सिंह, दीपू मोदी, सहदेव महतो, निर्मल महतो, किशन महतो, शंकर रवानी, सुकदेव, अशोक महतो, अजरुन रवानी, रियाज अंसारी, शाइद राजा, शेखर महतो, फुलेश्वर महतो, गुलेज मित्र, गणोश मिश्र आदि विस्थापित उपस्थित थे.

समिति का धरना चौथे दिन जारी : विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट ऐश पौंड समिति की ओर से ऐश पौंड कार्य चौथे दिन भी बंद रहा. मौके पर अध्यक्ष परमेश्वर महतो, उत्तम मिश्र, छुटू तुरी, केदार मोदी, मोहन, अरुण, रूपेश, अरुण, क्यूम, बीरबल, काली, खुनीलाल, कपूर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version