स्टूडेंट्स को घर बैठे मिलेगा डुप्लीकेट मार्कशीट

बोकारो: बोकारो के सेक्टर-1 स्थित संत जेवियर्स स्कूल सहित आइसीएसइ और आइएससी बोर्ड से संबंद्ध विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है. बोर्ड के छात्रों को अब डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे मिल जायेगी. काउंसिल फोर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस ने 10वीं और 12वीं के हर छात्र को सात अंकों का यूआइडी देने का फैसला किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2014 10:18 AM

बोकारो: बोकारो के सेक्टर-1 स्थित संत जेवियर्स स्कूल सहित आइसीएसइ और आइएससी बोर्ड से संबंद्ध विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है. बोर्ड के छात्रों को अब डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे मिल जायेगी. काउंसिल फोर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस ने 10वीं और 12वीं के हर छात्र को सात अंकों का यूआइडी देने का फैसला किया है. वेबसाइट पर यूआइडी नंबर डालते ही छात्र से जुड़ा पूरा ब्योरा सामने होगा. पुरानी मार्कशीट भी डाउनलोड की जा सकेगी. यूआइडी नंबर ही हर छात्र की पहचान होगा. यह सिस्टम पुरानी इंडेक्स और रजीस्ट्रेशन प्रक्रिया की जगह लागू किया जा रहा है.

छात्र होने संबंधी पहचान : यूआइडी तैयार करते वक्त छात्र का पूरा डाटा कंप्यूटराइज कर दिया जायेगा. परीक्षा मूल्यांकन के दौरान यूआइडी नंबर के अंतर्गत हर छात्र के अंक डाटा कार्ड में ही चढ़ा दिये जायेंगे. काउंसिल के मुताबिक बोर्ड की परीक्षा रोल नंबर के मुताबिक ही होगी. यूआइडी नंबर केवल काउंसिल का छात्र होने संबंधी पहचान है.

मार्कशीट नाम में सुधार : अभी तक मार्कशीट में नाम संबंधी गलती आ जाने पर सुधार के लिए छात्रों को लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था. काउंसिल से पत्र व्यवहार, स्कूल के बार-बार चक्कर काटने में ही काफी वक्त गुजर जाता था. यूआइडी नंबर मिल जाने के बाद छात्र का नाम वेबसाइट पर ही सही करके प्रिंट निकाला जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version