छात्र संघ चुनाव. दो पद निर्विरोध, दो पर कोई प्रत्याशी नहीं
बोकारो : बुधवार को विभिन्न छात्र संगठन के दर्जनों विद्यार्थियों ने कॉलेज का चक्कर लगाया. प्राचार्य डॉ एसपी शर्मा ने विभावि कुलपति डॉ गुरदीप सिंह से बात करने की अपील की. झारखंड छात्र मोरचा के पार्थ विजय कुमार महतो, अभाविप के दीपक शर्मा, रोहित राय अपने समर्थकों के साथ तीन बजे तक कॉलेज प्रांगण में […]
बोकारो : बुधवार को विभिन्न छात्र संगठन के दर्जनों विद्यार्थियों ने कॉलेज का चक्कर लगाया. प्राचार्य डॉ एसपी शर्मा ने विभावि कुलपति डॉ गुरदीप सिंह से बात करने की अपील की. झारखंड छात्र मोरचा के पार्थ विजय कुमार महतो, अभाविप के दीपक शर्मा, रोहित राय अपने समर्थकों के साथ तीन बजे तक कॉलेज प्रांगण में डटे रहे. पुन: वापस लौट गये. सुरक्षा को लेकर कॉलेज में पीसीआर वैन व स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी व कॉलेज के सिक्यूरिटी गार्ड लगातार चक्कर काटते रहे.
बोकारो के कॉलेजों की पूरी जानकारी ले रहे हैं वीसी : पांच कॉलेजों में बुधवार को नाम वापसी के बाद विभिन्न पदों के 65 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इसमें अध्यक्ष के 21, उपाध्यक्ष के 14, सचिव के 16 व संयुक्त सचिव के 14 प्रत्याशी शामिल है. बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में आरओ डॉ एसपी शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें स्क्रूटनी कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे. नामांकन, स्क्रूटनी व नाम वापसी की पूरी जानकारी वीसी डॉ गुरदीप सिंह को दी गयी. दूसरी ओर नामवापसी को लेकर चास कॉलेज चास, रणविजय स्मारक कॉलेज बोकारो, स्वामी सहजानंद कॉलेज चास, विस्थापित कॉलेज बालीडीह में आरओ व एएआरओ की मौजूदगी में बैठक कर समीक्षा की गयी. सभी कॉलेजों में ऑब्जर्वर भी चक्कर लगा रहे हैं. बैठक के बाद पल-पल की जानकारी वीसी को भेजी जा रही है.
26 तक होगा चुनाव प्रचार : छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशी बने छात्र नेताओं ने राहत की सांस ली. 24 से 26 नवंबर तक चुनाव प्रचार में अपना दम दिखाने को तैयार हो गये हैं. प्रत्याशी छात्र मतदाताओं से लगातार संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील पिछले कई दिनों से कर रहे हैं. दूसरी ओर जिन छात्र नेताओं का नामांकन रद्द कर दिया गया है, उनके खेमे में मायूसी है.
अभाविप सर्मथकों पर मामला दर्ज
गरगा पुल जाम करने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों के खिलाफ बुधवार को स्थानीय बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज किया गया है. घटना 22 नवंबर की शाम की है. प्राथमिकी बीएस सिटी थाना की महिला दारोगा किरण होरो के बयान पर दर्ज की गयी है. मामले में अभाविप से जुड़े लगभग 100 अज्ञात छात्रों को अभियुक्त बनाया गया है.
दारोगा किरण होरो के अनुसार वह बुधवार की शाम गश्त पर थीं. इसी दौरान उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली कि लगभग 100 की संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने गरगा पुल दोनों तरफ से जाम कर दिया है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, तो गरगा पुल के दोनों किनारे काफी संख्या में छोटे व बड़े वाहनों की कतार लग गयी थी. छात्रों ने राष्ट्रीय उच्च पथ पर टायर जला कर आवागमन बाधित कर दिया था. आक्रोशित छात्रों को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने. कुछ घंटे में ही दोनों तरफ से दो-तीन किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गयी. उक्त जाम के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हुई और सरकारी काम-काज में बाधा उत्पन्न हुई. काफी प्रयास के बाद छात्रों को समझा-बुझा कर जाम हटाया गया.