19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 स्कूलों के 88 विद्यार्थियों ने बनाये 44 प्रोजेक्ट

बोकारो : बारिश का पानी यूं बरबाद नहीं करो. इसे दोबारा इस्तेमाल करने लायक बनाओ, एक गमला ऐसा जो स्वयं ही पौधाें की सिंचाई कर दे, रोबोट स्पाइडर, पुराने फ्रीज का एसी में रूपांतरण, हृदय कार्य प्रणाली, राख से बिजली का उत्पादन, गार्डेन से प्रदूषण पर रोक के साथ बिजली का उत्पादन… ऐसे ही प्रोजेक्ट […]

बोकारो : बारिश का पानी यूं बरबाद नहीं करो. इसे दोबारा इस्तेमाल करने लायक बनाओ, एक गमला ऐसा जो स्वयं ही पौधाें की सिंचाई कर दे, रोबोट स्पाइडर, पुराने फ्रीज का एसी में रूपांतरण, हृदय कार्य प्रणाली, राख से बिजली का उत्पादन, गार्डेन से प्रदूषण पर रोक के साथ बिजली का उत्पादन… ऐसे ही प्रोजेक्ट से विद्यार्थी व विज्ञान का संगम देखने को मिला. मौका था बुधवार को सेक्टर 12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल साइंस एक्जीविशन का. आयोजन डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की ओर से किया गया था.
विज्ञान से ही अतीत व भविष्य : बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की. कहा : ज्ञान के आगे विज्ञान की राह शुरू होती है. विज्ञान से अतीत के पन्नों में झांका जा सकता है. साथ ही भविष्य की राह भी तलाश की जा सकती है. विद्यार्थी का प्रोजेक्ट वर्तमान की समस्याओं से निबटने में सहायक है.

प्रतियोगिता का थीम ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण व जीवन शैली और स्वास्थ्य था. प्रतियोगिता सीनियर व जूनियर विंग में हुई. प्रतियोगिता में 18 स्कूल के क्लास 06 से 12 के 88 विद्यार्थी ने भाग लिया. 44 प्रोजेक्ट बनाये गये. प्राचार्या रीता प्रसाद ने कहा : समय तकनीक का है. हर काम तकनीक के सहारे हो रहा है. इंटर स्कूल साइंस एक्जीविशन से विद्यार्थी को बहुत मदद मिलेगी. बच्चों की प्रतिभा को मंच मिलेगा. प्रोजेक्ट मॉडल से समाज को रास्ता मिलेगा. शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ. विद्यार्थी ने स्कूल गान के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया. पर्यावरण संरक्षण थीम आधारित नृत्य की प्रस्तुति ने हर किसी को सोचने पर विवश कर दिया. इसके अलावा भी कई प्रस्तुति दी गयी.

एक सवाल, कई जवाब, फिर मिला हल
क्विज के जरिये छात्र-छात्राओं का ओरल टेस्ट लिया गया. प्रदर्शनी की थीम पर आधारित 10 सवाल पूछे गये. कौन सा हवाई अड्डा जरूरत का एक तिहाई पानी वर्षा जल संचयन से इस्तेमाल करता है, किस रॉकेट से इसरो ने इस वर्ष 22 उपग्रह का प्रक्षेपण किया, मार्च 2015 में अबुु धाबी से उड़ान भरने वाले सोलर प्लेन का नाम क्या है, पिरियॉडिक टेबल में शामिल कितने नये तत्व को शामिल किया गया… ऐसे ही सवालों से विद्यार्थी का आइक्यू टेस्ट लिया गया. निर्णायक की भूमिका बीबी तिवारी, विनीता सहाय व एएफ मरियादास ने निभाया.
दी पेंटीकॉस्टल व क्रिसेंट प्रथम
क्लास 06-08 वर्ग में दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल फर्स्ट, रैनबो पब्लिक स्कूल सेकेंड व एमजीएम हायर स्कूल थर्ड पॉजिशन पर रहा. वहीं क्लास 09-10 समूह में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल प्रथम, डीएवी-04 द्वितीय व दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल तृतीय स्थान पर रहा. क्लास 11-12 समूह में दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल पहला, दिल्ली पब्लिक स्कूल दूसरा व हॉलीक्रॉस स्कूल-बालीडीह तीसरे स्थान पर रहा. निदेशक डॉ डीएन प्रसाद ने विजेता प्रतिभागी को सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें