चास कॉलेज के लिए 50 एकड़ भूमि चिह्नित करने का निर्देश
बोकारो: सरकार ने जिला प्रशासन को चास कॉलेज के लिए 50 एकड़ भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया है. सरकार के सचिव उदय प्रताप ने बोकारो डीसी को इस बाबत पत्र लिखा है. इसके बाद जिला प्रशासन ने चास के अंचलाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने काे कहा है. भूमि चिह्नित करने की […]
बोकारो: सरकार ने जिला प्रशासन को चास कॉलेज के लिए 50 एकड़ भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया है. सरकार के सचिव उदय प्रताप ने बोकारो डीसी को इस बाबत पत्र लिखा है. इसके बाद जिला प्रशासन ने चास के अंचलाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने काे कहा है. भूमि चिह्नित करने की कवायद शुरू कर दी गयी है.
बताया जाता है कि चास कॉलेज में नये भवन के निर्माण के लिए भूमि की आवश्यकता है. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने 28 अगस्त 2016 को भू -राजस्व, खेल व युवा विभाग के मंत्री अमर बाउरी को पत्र लिखकर चास कॉलेज चास के लिए 50 एकड़ भूमि की मांग की थी. उसके तहत मंत्री अमर बाउरी ने 06 सितंबर 2016 को राजस्व ,निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव को पत्र लिखकर चास कॉलेज के लिए प्रायोजित भूमि राजस्व प्रावधानों के आलोक में नियमानुसार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था.
बनेगा बायोटेक्नॉलाजी विभाग : चास कॉलेज चास के पास पर्याप्त भूमि उपलब्ध है. लगभग 15 एकड़ में वर्तमान कॉलेज फैला हुआ है. कॉलेज के प्राचार्य डाॅ एसके शर्मा ने बताया : अभी और भूमि की आवश्यकता है. क्योंकि कॉलेज में बायोटेक्नॉलाजी विभाग के अलावा मेडिसिनल प्लांट भी लगाने की योजना है. विश्वविद्यालय के स्तर पर इस योजना पर कार्रवाई की जा रही है.