दुंदीबाग से भागी युवती जमशेदपुर से बरामद

बोकारो. गत 17 नवंबर को दुंदीबाग स्थित अपने आवास से गायब हुई युवती को पुलिस ने जमशेदपुर में छापामारी कर बरामद कर लिया. युवती के साथ पुलिस ने उसके मुंह बोले जीजा पलामू के हरिहरगंज निवासी संतोष कुमार साव को भी गिरफ्तार किया है. संतोष साव को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. न्यायालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 2:29 AM
बोकारो. गत 17 नवंबर को दुंदीबाग स्थित अपने आवास से गायब हुई युवती को पुलिस ने जमशेदपुर में छापामारी कर बरामद कर लिया. युवती के साथ पुलिस ने उसके मुंह बोले जीजा पलामू के हरिहरगंज निवासी संतोष कुमार साव को भी गिरफ्तार किया है. संतोष साव को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. न्यायालय में युवती का बयान भी पुलिस ने दर्ज कराया.

युवती ने पुलिस को बताया : उसका मुंह बोला जीजा हमेशा उससे बात करता था और उपहार के रूप में कुछ-कुछ सामान अक्सर देता रहता था. इस कारण जीजा के बहकावे में आकर वह 17 नंवबर को घर से भाग गयी थी. जीजा के कहने पर वह घर से कुछ पैसा व जेवर भी साथ ले गयी थी. घर से भागने के बाद युवती को लेकर संतोष रांची के एक मकान में गया.

वहां संतोष का दोस्त विकास भी था. इसके बाद युवती व उसके जीजा को लेकर संतोष रायपुर चला गया. रायपुर से तीनों ट्रेन पकड़ कर जमशेदपुर चले आये. उल्लेखनीय है कि युवती के गायब होने के बाद उसके पिता ने बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराते हुए संतोष कुमार साव पर अपहरण का आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version