मखदुमपुर : करंट लगने से दो किशोरों की मौत

बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर में अवैध बिजली कनेक्शन की चपेट में आकर दो किशोरों की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह छह बजे की है. घटना के बाद लोगों ने कानूनी कार्रवाई किये बगैर आनन-फानन में दोनों लड़कों के शव को दफना दिया. मृतकों की पहचान सिवनडीह ए ब्लॉक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 2:29 AM
बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर में अवैध बिजली कनेक्शन की चपेट में आकर दो किशोरों की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह छह बजे की है. घटना के बाद लोगों ने कानूनी कार्रवाई किये बगैर आनन-फानन में दोनों लड़कों के शव को दफना दिया. मृतकों की पहचान सिवनडीह ए ब्लॉक निवासी हातिम अंसारी के पुत्र समीर रजा (17 वर्ष) व मुहर्रम अंसारी के पुत्र नूर आलम (16 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में कई तरह की बातें सामने आ रही है. कोई भी खुल कर कुछ बताने को तैयार नहीं है.

पूछताछ करने पर कुछ लोगों ने बताया कि सुबह के समय बीएसएल के बिजली पोल से अवैध तरीके से फंसाया गया टोका हटाने के दौरान बिजली प्रवाहित तार नूर आलम के शरीर पर गिर गया. कुछ ही सेकेंड में नूर आलम की मौत हो गयी. घटना के दौरान नूर आलम का दोस्त समीर राजा भी बगल में मौजूद था. वह अपने मित्र को बिजली की चपेट से छुड़ाने गया, तो वह भी करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी.

दोनों लड़कों की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सूखे बांस व लकड़ी के सहारे शव को बिजली तार से अलग किया. बालक की मौत के बाद उसके परिजन मौके पर पहुंचे. शव को देखकर बालक के परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे.
लाइट हाउस में काम करते थे लड़के : कुछ लोगों के अनुसार, दोनों लड़के सिवनडीह स्थित एक लाइट हाउस में बिजली मिस्त्री का काम करते थे. बुधवार की रात एक शादी समारोह में दोनों ने लाइट लगाया था. गुरुवार की अहले सुबह दोनों लाइट व बिजली तार खोल रहे थे. इसी दौरान पोल से टोका फंसा कर लिया गया विद्युत प्रवाहित एक तार नूर आलम के शरीर पर गिर गया. घटना की सूचना पाकर बालीडीह पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने या किसी तरह की कोई कानूनी प्रक्रिया में शामिल होने से इनकार कर दिया. इस कारण पुलिस वापस लौट गयी. मृतक बालक समीर रजा के पिता हातिम अंसारी का मखदुमपुर में खटाल है. नूर आलम के पिता सिवनडीह में राष्ट्रीय उच्च पथ के किनारे होटल चलाते हैं.
घटना की सूचना मुझे मिली है. स्थानीय थाना की पुलिस को घटना स्थल पर भेजा गया था. मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने या किसी भी तरह का कोई कानूनी प्रक्रिया करने से इनकार कर दिया है.
अजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी बोकारो

Next Article

Exit mobile version