छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों ने की मतदान की अपील

बोकारो: छात्र संघ चुनाव 2016 को लेकर प्रत्याशी उत्साहित हैं. मतदाताओं से प्रत्याशी घर व कॉलेज जाकर मुलाकात कर रहे हैं. साथ ही अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं. इसके अलावा मोबाइल का भी सहारा लिया जा रहा है. शुक्रवार को बोकारो महिला कॉलेज, रणविजय स्मारक कॉलेज, स्वामी सहजानंद कॉलेज, चास कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 8:19 AM
बोकारो: छात्र संघ चुनाव 2016 को लेकर प्रत्याशी उत्साहित हैं. मतदाताओं से प्रत्याशी घर व कॉलेज जाकर मुलाकात कर रहे हैं. साथ ही अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं. इसके अलावा मोबाइल का भी सहारा लिया जा रहा है.

शुक्रवार को बोकारो महिला कॉलेज, रणविजय स्मारक कॉलेज, स्वामी सहजानंद कॉलेज, चास कॉलेज चास, विस्थापित कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान चलाया. आरवीएस कॉलेज बोकारो में 1721, विस्थापित कॉलेज बालीडीह में 1947, चास कॉलेज चास में 3775, एसएस कॉलेज चास में 6565 व बोकारो महिला कॉलेज में 4000 मतदाता है.

Next Article

Exit mobile version