बोकारो ने ली संविधान की रक्षा की शपथ

संविधान दिवस पर बोकारो ने लिया भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा व प्रतिबद्धता का संकल्प बोकारो : बोकारो ने संविधान की रक्षा की शपथ ली. शनिवार को संविधान दिवस मनाया गया. शिक्षा विभाग, चास कोर्ट, सरकारी व गैर सरकारी स्कूल, जिला समाहरणालय, जिप कार्यालय, डीइओ कार्यालय, चास ब्लॉक, सीएस कार्यालय समेत विभिन्न कार्यालयों में शपथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 4:53 AM

संविधान दिवस पर बोकारो ने लिया भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा व प्रतिबद्धता का संकल्प

बोकारो : बोकारो ने संविधान की रक्षा की शपथ ली. शनिवार को संविधान दिवस मनाया गया. शिक्षा विभाग, चास कोर्ट, सरकारी व गैर सरकारी स्कूल, जिला समाहरणालय, जिप कार्यालय, डीइओ कार्यालय, चास ब्लॉक, सीएस कार्यालय समेत विभिन्न कार्यालयों में शपथ ग्रहण समारोह हुआ. उच्च पदाधिकारियों ने कनीय कर्मियों व प्राचार्य-प्राचार्या ने विद्यार्थी को संविधान की प्रस्तावना का शपथ दिलाया. क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में संविधान क्विज हुआ. वहीं बीआइएसएसएस-08/बी में चित्रकारी प्रतियोगिता हुई.
पेटरवार. पेटरवार के रघुनाथपुरम स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में संविधान दिवस मनाया गया. कक्षा नौ और 10 के छात्र-छात्राओं के लिए क्विज हुआ. इसमें नीलम सदन के विभाकर प्रसाद व सहयोगी को प्रथम, निर्मला सदन के दुर्गेश चौबे व सहयोगी को द्वितीय व साधना सदन के प्रियंका सिन्हा व सहयोगी तृतीय स्थान पर रहे.
मौके पर कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं के बीच संविधान से संबंधित वाचन प्रतियोगिता हुई. विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्व भोला प्रसाद बक्सी की पुण्यतिथि मनायी गयी. विद्यालय के अध्यक्ष, निदेशक, प्राचार्य, प्रबंधक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने स्वर्गीय बक्सी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित की व दो मिनट का मौन धारण किया.
कसमार. कसमार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को संविधान दिवस मना. मौके पर बीडीओ संतोष कुमार, प्रमुख विजय किशोर गौतम, सांसद प्रतिनिधि प्रताप सिंह, बीपीएम किशोर कांत, रामकिशुन महतो, कपिल कुमार चौबे, विष्णु चरण महतो, दुलाल मुंडा, नरेश कुमार महतो, प्रफुल्ल महतो, सनातन महतो आदि उपस्थित थे़
बीआईएसएसएस-08 बी में शपथ लेते विद्यार्थी तथा शपथ लेते बोकारो पब्लिक स्कूल-03 के विद्यार्थी.
आदर्श के अनुकरण से बच्चे किस्मत बदल सकते हैं : डीइओ
क्विज की विजेता व उपविजेता टीम के साथ अतिथि व राष्ट्रीय गान प्रस्तुत करते शिक्षक-शिक्षिकाएं.

Next Article

Exit mobile version