नगर निगम की ओर से चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान
चास : चास नगर निगम की ओर से न्यू सक्सेस सेंटर रामनगर कॉलोनी में शनिवार को स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता एेप के बारे में जानकारी दी गयी. उन्हें स्वच्छता का महत्व भी बताया गया. सभी को अपने मोबाइल से अपने-अपने क्षेत्र की गंदगी की तसवीर स्वच्छता एेप पर डालने का आग्रह किया गया है. मेयर भोलू पासवान ने कहा : चास को साफ व स्वच्छ सीटी बनाने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है. डिप्टी मेयर अविनाश कुमार व कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार, एनएससी के निदेशक अनंत कुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया. मौके पर सीटी मैनेजर नीलाजंलि, शब्बीर आलम, हिमांशु मिश्रा, पार्षद लक्ष्मण प्रसाद व श्रीकांत राय आदि मौजूद थे.
विशेष सफाई अभियान आज : चास नगर निगम की ओर से 27 नवंबर को चास आइटीआइ मोड़ से धर्मशाला मोड़ तक विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. इसका निर्णय मेयर भोलू पासवान की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित बैठक में लिया गया.