फुसरो नगर/भंडारीदह (बोकारो) : चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो गांव से गुरुवार को 9 कोरोना संदिग्धों को जांच के लिए प्रशासन अपने साथ ले गयी. चंद्रपुरा बीडीओ सुदर्शन मुर्मू व थाना प्रभारी नूतन मोदी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पहुंची थी. सभी को चंद्रपुरा ट्रेनिंग सेंटर झरनाडीह में क्वारेंटाइन किया गया है. प्रशासन द्वारा कहा गया कि आप लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री विदेश का होने के कारण एहतियात के तौर पर क्वारेंटाइन किया जायेगा. जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी को छोड़ दिया जायेगा.
इस पर इनका कहना था कि वे लोग लगभग दो माह पूर्व नेपाल घूमने के लिए गये थे. फिलहाल घर लौटे लगभग दो माह होने को है लेकिन किसी तरह की समस्या नहीं आयी है, उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा समझाने के बाद सभी तैयार हुए. इससे पहले स्वास्थ विभाग की टीम ने सभी संदिग्ध लोगों की जांच थर्मल स्क्रीनिंग से की. प्रशासन सभी को बस में चंद्रपुरा साथ ले गयी.
बताया जाता है कि सभी 12 फरवरी को नेपाल गये थे और 18 फरवरी को वापस गांव लौटे थे. इसके बाद से सभी अपने ही घर पर थे. चंद्रपुरा पुलिस पिछले कई दिनों से गांव आ रही थी और लगातार जानकारी इकट्ठा करने में जुटी थी. बुधवार रात्रि भी पुलिस ने यहां पहुंचकर मामले की जांच की थी. पुलिस को काफी प्रयास के बाद लोगों ने जानकारी दी कि उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री है.
नीचे मुहल्ला से एक महिला की भी थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की गयी है. वह दो दिनों पूर्व बिना किसी सूचना के तेलो गांव के अपने रिश्तेदार के घर से यहां अपने घर आयी थी. जिसकी सूचना भी प्रशासन को दी गयी थी. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर महिला को अपने घर पर ही होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी है.