24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DPS बोकारो के 9 विद्यार्थियों ने मारी बाजी, अब हर माह मिलेगी छात्रवृत्ति

भारत सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के तहत विद्यालय पाठ्यक्रम पर आधारित सीएससी ओलंपियाड में इस विद्यालय के कुल नौ छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. अब हर माह छात्रवृत्ति मिलेगी.

बोकारो, सुनील तिवारी : डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) बोकारो के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी मेधाविता का परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहराया है. भारत सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के तहत विद्यालय पाठ्यक्रम पर आधारित सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) ओलंपियाड में इस विद्यालय के कुल नौ छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. कक्षा 3 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस परीक्षा में पूरे झारखंड से केवल 2 विद्यार्थियों को रैंक-1 मिला और दोनों ही परीक्षार्थी इसी स्कूल के रहे.

इसी प्रकार, राज्यभर में रैंक 2 हासिल करने वाले 5 विद्यार्थियों में से 4 और रैंक 3 पाने वाले 5 छात्र-छात्राओं में से तीन डीपीएस बोकारो के ही शामिल हैं. इस विद्यालय से कक्षा- 3 के अक्षत प्रियदर्शी व 10वीं की छात्रा श्रेष्ठा रूपम द्विवेदी को रैंक 1, तीसरी कक्षा के हर्षित चंदन, आर्यमन शौर्य, कक्षा- 4 के आरूष एवं आठवीं के छात्र शुभ को रैंक 2 मिला. वहीं, रैंक 3 पाने वाले विद्यार्थियों में कक्षा- 4 की समीक्षा गुप्ता, पांचवीं की आर्या व छठी की छात्रा आराध्या सिंह के शामिल हैं.

रैंक 1 पाने वाले विद्यार्थियों को एक वर्ष तक प्रतिमाह 1800 रुपए, रैंक 2 वालों को 1200 रुपए तथा रैंक 3 लाने वालों को 600 रुपए छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाएंगे. नवंबर 2022 में ऑनलाइन मोड में सीएससी ओलंपियाड की परीक्षा हुई थी. इसमें अंग्रेजी, गणित, हिंदी, विज्ञान व साइबर सुरक्षा से संबंधित 5 मॉक टेस्ट के आधार पर अंतिम दौर के लिए परीक्षार्थियों का चयन किया गया. इसका उद्देश्य छात्रवृत्ति के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई में सहायता के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को एक ग्लोबल मंच प्रदान करना भी है. देशभर से इस परीक्षा में पांच लाख से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे. शुक्रवार को विद्यालय में प्राचार्य डॉ. एएस. गंगवार ने इस ओलंपियाड में सफल रहे सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया. उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. कहा : डीपीएस बोकारो बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रति कटिबद्ध रहा है. इस प्रकार की उपलब्धियां इसी प्रतिबद्धता का सुखद परिणाम है.

Also Read: DPS बोकारो के आदित्य ने बढ़ाया झारखंड का मान, नेशनल जूनियर साइंस एग्जाम में पूरे राज्य से अकेले पाई सफलता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें