17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान व गणित मेधा परीक्षा में डीपीएस का परचम

बोकारो : साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन के सहयोग से डीपीएस सोसाइटी की ओर से आयोजित विज्ञान व गणित मेधा परीक्षा (एसएमटीई) 2016 में दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के विद्यार्थियों ने झारखंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पुन: अपनी श्रेष्ठता साबित की है. गणित व विज्ञान विषय में मेधावी विद्यार्थियों की खोज करने के उद्देश्य से 9वीं कक्षा […]

बोकारो : साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन के सहयोग से डीपीएस सोसाइटी की ओर से आयोजित विज्ञान व गणित मेधा परीक्षा (एसएमटीई) 2016 में दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के विद्यार्थियों ने झारखंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पुन: अपनी श्रेष्ठता साबित की है. गणित व विज्ञान विषय में मेधावी विद्यार्थियों की खोज करने के उद्देश्य से 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के प्रथम चरण में डीपीएस के 25 विद्यार्थियों सफल हुए हैं. यह झारखंड स्तर पर सर्वश्रेष्ठ परिणाम है. साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर भी उल्लेखनीय परिणामों में से एक है.

अक्तूबर-2016 में आयोजित एसएमटीइ में देश स्तर 600 विद्यार्थी दूसरे चरण की परीक्षा के लिए चयनित हुए है. प्रथम चरण की परीक्षा में सफल डीपीएस के 25 विद्यार्थियों में अभिजीत कुमार, हरीश अमन, अद्याशा मिश्रा, राहुल श्रेष्ठ, उत्कर्ष आदित्य, सुमंत कुमार पॉल, अक्षय कुमार सिन्हा, तनय सिंह, अभिषेक कुमार, हर्ष नंदन, यथार्थ समीर, अंशुमन कश्यप, प्रांशु गौड़, सुर्यांश आर्या, अक्षत राज सिंह, प्रियम हर्ष, ज्ञान उज्ज्वल, अर्चित अग्रवाल, कुमार शुभम, राजप्रीत लाल दास, हर्ष प्रकाश, श्रेया भट्टाचार्या, सोनल, हर्षित राज व आर्यन गुप्ता के नाम शामिल हैं. डीपीएस की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने प्रसन्नता जताते हुए सफल बच्चों को बधाई दी. डॉ. मोहन ने अगले चरण की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए बच्चों को शुभकामनाएं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें