19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूफानों से हम न डरेंगे, लहरो से टकरायेंगे…

बोकारो: सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली में गुरुवार को 26वें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि सुधीर कुमार (उपमहाप्रबंधक, मानव संसाधन विभाग, बोकारो इस्पात नगर), स्कूल के निदेशक डॉ. डीएन प्रसाद व प्राचार्या रीता प्रसाद ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि […]

बोकारो: सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली में गुरुवार को 26वें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि सुधीर कुमार (उपमहाप्रबंधक, मानव संसाधन विभाग, बोकारो इस्पात नगर), स्कूल के निदेशक डॉ. डीएन प्रसाद व प्राचार्या रीता प्रसाद ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि सुधीर कुमार ने कहा : दौड़-भाग के समय में युवाओं को आवश्यकता है कि वह मानसिक और शारीरिक दोनों तरफ से नेतृत्व करें.

स्वागत भाषण कविता जोसफ ने दिया. उद्घाटन समारोह में 7वीं व 8वीं कक्षा के बच्चों ने गीत तूफानों से हम न डरेंगे, लहरों से टकराऐंगे… प्रस्तुत किया गया. इसके बाद मार्च पास्ट किया गया. छठी कक्षा की छात्राओं ने फ्लावर ड्रील व छात्रों के कलर मैजिक ड्रील ने समां बाध दिया. सातवीं की छात्राओं ने घुंघरू ड्रील व छात्रों ने रिबन ड्रिल पेश किया.
पीस हाउस बना चैंपियन
100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 4 गुणा 400 मीटर व 4 गुणा 100 मीटर फ्लैट रेस बालक-बालिका वर्ग में प्रतियोगिता हुई. मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. पीस हाउस सर्वाधिक 2462 अंक हासिल कर चैंपियन बना. जॉय हाउस 2434 अंक के साथ रनरअप बना. बालक वर्ग में निशांत कुमार सिंह (12 ‘ब’) जोय हाउस/ डीविजन ‘ए’ व बालिका वर्ग में ज्योति कुमारी (12 ‘सी’) पीस हाउस/ डीविजन ‘ए’ ओवरऑल चैंपियन रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें