आज जैप चार में अभ्यास करेंगे लाइसेंसी आर्म्सधारी

बोकारो : सेक्टर 12 स्थित जैप चार के मैदान में रविवार को जिले के लाइसेंसी आर्म्सधारी निशानेबाजी व आर्म्स चलाने का अभ्यास करेंगे. इस संबंध में बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संरक्षक संजय वैद्य ने बताया : एसपी की अनुशंसा पर लाइसेंसी आर्म्सधारी को अभ्यास के लिए जैप चार का मैदान एक दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 4:53 AM

बोकारो : सेक्टर 12 स्थित जैप चार के मैदान में रविवार को जिले के लाइसेंसी आर्म्सधारी निशानेबाजी व आर्म्स चलाने का अभ्यास करेंगे. इस संबंध में बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संरक्षक संजय वैद्य ने बताया : एसपी की अनुशंसा पर लाइसेंसी आर्म्सधारी को अभ्यास के लिए जैप चार का मैदान एक दिन के लिये मिला है.

अभ्यास के लिये स्थान उपलब्ध कराने की मांग बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के व्यवसायियों ने एसपी से की थी. जैप चार के कमांडेंट ने एसपी की अनुशंसा पर मुहर लगा दी है. आर्म्सधरियों को निशानेबाजी का प्रशिक्षण देने के लिये एक विशेषज्ञ की भी ड्यूटी लगायी गयी है. विशेषज्ञ की निगरानी में 15 लाइसेंसी आर्म्सधारी निशानेबाजी का प्रशिक्षण लेंगे. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रशिक्षण के लिये 15 आर्म्सधारियों का चयन कर लिया है. अभ्यास सत्र का उद्घाटन कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी साकेत कुमार सिंह करेंगे.

Next Article

Exit mobile version