बोकारो : स्थानीय बार एसोसिएशन के अधिवक्ता राणा प्रताप शर्मा को झांसा देकर कुछ लोगों ने तीन लाख रुपया दोस्ताना कर्ज के रूप में लेकर हड़प लिया. चास मु. थाना क्षेत्र के ग्राम चिकसिया निवासी राणा प्रताप शर्मा ने शनिवार को चास मु. थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले में ग्राम ब्राह्मण द्वारिका निवासी आनंद कुमार गोराई व रजनी देवी को अभियुक्त बनाया है.
अभियुक्तों से अधिवक्ता की पूर्व से जान-पहचान थी. अभियुक्तों ने इलाज के नाम पर तीन लाख रुपया एकरारनामा कर लिया. रुपये वापस करने के लिये अभियुक्तों ने चेक भी दिया. उक्त बाउंस कर गया. अधिवक्ता जब अपना रुपया मांगने गये तो अभियुक्तों ने बंधक बना कर उनके साथ मारपीट की और दो हजार रुपया भी छीन लिया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.