एसपी ने कोर्ट कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

बोकारो : एसपी वाइएस रमेश ने शनिवार को कोर्ट कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था जायजा लिया. इस दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया. एसपी ने बताया : कोर्ट कैंपस के अंदर सोमवार से कोई भी निजी वाहन नहीं लगेगा. जिले के कुख्यात अपराधियों की पेशी जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 4:55 AM

बोकारो : एसपी वाइएस रमेश ने शनिवार को कोर्ट कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था जायजा लिया. इस दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया. एसपी ने बताया : कोर्ट कैंपस के अंदर सोमवार से कोई भी निजी वाहन नहीं लगेगा. जिले के कुख्यात अपराधियों की पेशी जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. कोर्ट की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए विभिन्न स्थानों पर सीसी टीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है. कोर्ट की चहारदीवारी की घेराबंदी करायी जायेगी.

कोर्ट में प्रवेश करने वाले बेकार पड़े दरवाजा व गेट को पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा. निजी वाहनों की पार्किंग के लिए टेंडर निकाला जायेगा. कोर्ट आये लोगों की जांच मेटल डिटेक्टर व अन्य उपकरण से की जायेगी. इसके लिए अलग से पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सहयोग करने का आग्रह किया गया है. बार एसोसिएशन के सदस्य व कर्मचारियों को फोटो युक्त पहचान पत्र जारी करने का अनुरोध किया गया है.

कोर्ट के सुरक्षा की औचक जांच प्रत्येक 15 दिन पर डीएसपी स्तर के पदाधिकारी करेंगे. सुरक्षा-व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर कालिकानंद सिंह व महासचिव मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version