विश्व दिव्यांग दिवस: जिला प्रशासन के कार्यक्रम में बोले मंत्री अमर बाउरी, दिव्यांगों की क्षमता पहचानने की जरूरत

बोकारो: ईश्वर ने दिव्यांगों को विशेष क्षमता देकर जीवन दिया है. जरूरत है सिर्फ अपनी क्षमता को पहचाने व उसका बेहतर प्रयोग करने की. उक्त बातें विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भू-राजस्व खेल व युवा विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कही. कहा : सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 8:18 AM

बोकारो: ईश्वर ने दिव्यांगों को विशेष क्षमता देकर जीवन दिया है. जरूरत है सिर्फ अपनी क्षमता को पहचाने व उसका बेहतर प्रयोग करने की. उक्त बातें विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भू-राजस्व खेल व युवा विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कही. कहा : सरकार ने दिव्यांगों को विशेष दर्जा दिया है.11 हजार दिव्यांगों को स्वामी विवेकानंद योजना के तहत बोकारो जिला में पेंशन दिया जा रहा है.

बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा : प्रधानमंत्री का सपना है सबका साथ, सबका विकास. उन्होंने दिव्यांगों के लिए कार्य कर रहे सामाजिक संस्थानाें आशा लता संस्थान, मानव सेवा आश्रम, आस्था पुनर्वास इत्यादि की प्रशंसा की. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत चास, एसडीओ शशि रंजन ने किया.

पुस्तक का विमोचन : प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी वंदना सेजवलकर व उनके पति राज द्विवेदी द्वारा लिखित पुस्तक झारखंड एक परिचय का अतिथियों ने विमोचन किया. विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर पुस्तकालय मैदान में दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार व स्वामी विवेकानंद योजना के तहत लाभ प्राप्ति हेतु स्टॉल लगाया गया था. आशा लता सेवा संस्थान के दिव्यांग छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. साथ ही दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता भी हुई. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने इंद्रजीत महतो, मो कुरबान को ट्राय साइकिल, पांच लाभुकों व्हील चेयर व 12 लाभुकों को बलाइंड स्टिक प्रदान की गयी. मौके पर धनबाद सांसद प्रतिनिधि त्रिलोकी सिंह, उपविकास आयुक्त रामलखन प्रसाद गुप्ता, अपर समाहर्त्ता जुगनू मिंज, डीआरडीए निदेशक संदीप कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी वंदना सेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम, जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी, बोकारो विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी, सभी सीडीपीओ, सभी सामाजिक संस्थानों के प्रमुख, आंगनबाड़ी सेविकाएं के अलावा दिव्यांग छात्र व छात्राएं आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version