171 क्वार्टर की जांच कर कमियां दूर करेगा प्रबंधन
बीएसएल आवास लाइसेंस योजना-2016. 171 क्वार्टर के लिए कोई आवेदन नहीं आया बोकारो : बीएसएल के आवास लाइसेंसिंग स्कीम-2016 के तहत 829 आवासों के आवंटन के बाद अब प्रबंधन वैसे 171 क्वार्टरों की जांच करेगा, जिसके लिए कोई आवेदन नहीं आया. अगर क्वार्टरों में कोई कमी है, तो उसे बीएसएल प्रबंधन दुरुस्त करेगा. क्वार्टरों को […]
बीएसएल आवास लाइसेंस योजना-2016.
171 क्वार्टर के लिए कोई आवेदन नहीं आया
बोकारो : बीएसएल के आवास लाइसेंसिंग स्कीम-2016 के तहत 829 आवासों के आवंटन के बाद अब प्रबंधन वैसे 171 क्वार्टरों की जांच करेगा, जिसके लिए कोई आवेदन नहीं आया. अगर क्वार्टरों में कोई कमी है, तो उसे बीएसएल प्रबंधन दुरुस्त करेगा. क्वार्टरों को दुरुस्त करने के बाद फिर क्वार्टर को लाइसेंस पर आवंटित किया जायेगा. बीएसएल प्रबंधन ने लाइसेंसिंग स्कीम-2016 के लिए 14 सितंबर 2016 को सर्कुलर निकाला था. इसके तहत विभिन्न सेक्टरों में 1000 क्वार्टर लाइसेंस पर देना था. इसके लिए 2300 लोगों ने आवेदन किया. प्रबंधन ने 829 आवास आवंटित किये. कारण, शेष बचे 171 क्वार्टर के लिए कोई आवेदन नहीं आया था.
लाइसेंसिंग स्कीम-2015 में भी खाली रह गये थे 202 आवास : बीएसएल के आवास लाइसेंसिंग स्कीम-2015 के तहत भी 202 क्वार्टर खाली रह गये थे. उस समय बीएसएल प्रबंधन ने विभिन्न सेक्टरों में लाइसेंस पर 2000 क्वार्टर निकाला था, इसके लिए लगभग 4500 लोगों ने आवेदन दिया था. प्रबंधन ने 1798 क्वार्टर आवंटित किया था, क्योंकि 202 क्वार्टर के लिए आवेदन नहीं आया था.