प्रधान डाकघर में सितंबर से पहले शुरू होगा इंडियन पेमेंट बैंक
बोकारो : पोस्ट ऑफिस में अब बैंकों की तरह सारे काम होंगे. डाक विभाग सितंबर माह से पहले सेक्टर-2 स्थित प्रधान डाकघर में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक खोलने जा रहा है. इसके लिए विभाग ने सारी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है. सोमवार को दूरभाष पर पोस्टमास्टर जनरल (झारखंड) अनिल कुमार ने बताया कि मार्च […]
बोकारो : पोस्ट ऑफिस में अब बैंकों की तरह सारे काम होंगे. डाक विभाग सितंबर माह से पहले सेक्टर-2 स्थित प्रधान डाकघर में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक खोलने जा रहा है. इसके लिए विभाग ने सारी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है. सोमवार को दूरभाष पर पोस्टमास्टर जनरल (झारखंड) अनिल कुमार ने बताया कि मार्च में धनबाद और सितंबर से पहले बोकारो में इसकी शुरुआत की जायेगी. पोस्ट पेमेंट के खुलने से ग्राहकों का काफी सुविधा होगी. उपभोक्ता को बैंक की तरह ही सारी सुविधा मिलेगी. हालांकि अभी डायरेक्ट लोन की सुविधा नहीं मिलेगी.
क्या है पोस्ट पेमेंट बैंक
पोस्ट पेमेंट बैंक ऐसा बैंक है जो कर्ज नहीं दे सकता. इसमें आप सिर्फ पैसे जमा कर सकते हैं, ज्यादा से ज्यादा एक लाख रुपये तक. यह बैंक ग्राहकों को अपने खाते से पेमेंट करने की सुविधा देगा. इसके लिए कैश लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पोस्ट पेमेंट बैंक को प्री-पेमेंट कार्ड जारी करने की भी इजाजत है. यह बैंक ग्राहकों को डेबिट कार्ड जारी करने के साथ-साथ इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी देगा. लेकिन क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर सकता है.