आवास लाइसेंस योजना में पात्रता तिथि बढ़ाने की मांग
बोकारो. बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के महामंत्री अनिरुद्ध ने बीएसएल आवास लाइसेंस योजना 2016 को लेकर सेल चेयरमैन को पत्र लिखा है. इसमें कहा है कि योजना का परिपत्र जिस तारीख को निकला है, वही कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की अंतिम तारीख होती है. इसलिए उन्होंने कर्मचारियों की पात्रता तिथि 30 जून 2014 से बढ़ा कर […]
बोकारो. बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के महामंत्री अनिरुद्ध ने बीएसएल आवास लाइसेंस योजना 2016 को लेकर सेल चेयरमैन को पत्र लिखा है. इसमें कहा है कि योजना का परिपत्र जिस तारीख को निकला है, वही कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की अंतिम तारीख होती है. इसलिए उन्होंने कर्मचारियों की पात्रता तिथि 30 जून 2014 से बढ़ा कर 30 नवंबर 2016 करने का अनुरोध किया है, ताकि 2014 के बाद वाले कर्मचारी भी योजना से लाभान्वित हो सकें.
श्री अनिरुद्ध ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो 2014 के बाद सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के साथ नाइंसाफी होगी. पात्रता की तिथि बढ़ाने से अधिकाधिक लोग योजना से लाभान्वित होंगे. साथ ही कंपनी का अधिकाधिक क्वार्टर इस योजना में बीएसएल के पूर्व कर्मचारियों के हाथ में सुरक्षित रहेगा. श्री अनिरुद्ध ने सेल चेयरमैन से शहर में खाली पड़े डी व सी टाइप के क्वार्टर को भी इस योजना में शामिल करने की मांग की.