जनवरी से रोज एक टाइम पानी
बोकारो: सेक्टरों में अब जनवरी 2016 से ही प्रतिदिन एक टाइम पानी की आपूर्ति होने की संभावना है. फिलहाल, दो दिनों पर एक टाइम ही पानी की आपूर्ति की जा रही है. यह व्यवस्था 10 नवंबर से जारी है. दो दिन में एक टाइम पानी मिलने से सेक्टरवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा […]
बोकारो: सेक्टरों में अब जनवरी 2016 से ही प्रतिदिन एक टाइम पानी की आपूर्ति होने की संभावना है. फिलहाल, दो दिनों पर एक टाइम ही पानी की आपूर्ति की जा रही है. यह व्यवस्था 10 नवंबर से जारी है. दो दिन में एक टाइम पानी मिलने से सेक्टरवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
नहर तेनु-बोकारो नहर के क्षतिग्रस्त होने व मरम्मत कार्य के कारण दो नवंबर से पानी की आपूर्ति बाधित है. कुलिंग पौंड का जल स्तर काफी कम हो गया था. पानी की कमी के कारण प्लांट की कई इकाइयां बंद हो गयी. लगभग एक सप्ताह से नहर से पानी कुलिंग पौंड में आ रहा है. पानी की उपलब्धता होने पर पहले प्लांट की बंद पड़ी इकाईयों को शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. जब प्लांट को पानी की आपूर्ति सामान्य होगी, तभी सेक्टरों में जलापूर्ति सामान्य की जायेगी.